अब इसको लेकर पराग ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इस विवाद के पीछे की वजह बताई है। दरअसल पराग ने पारी की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल को एक जोरदार सिक्स लगाया था। जिसके बाद पवेलियन वापस जाते वक़्त वे उनसे जाकर भीड़ गए थे। इस दौरान उनके साथ मोहम्मद सिराज भी थे। पराग ने बताया कि हर्षल पटेल ने उन्हें आईपीएल 2021 में आउट किया था। तब वे चुपचाप वापस जा रहे थे। लेकिन तभी पटेल ने उन्हें इशारा करते हुए 'चल निकल' कहा।
पराग ने कहा , 'वो मैंने तब नहीं देखा, मैंने होटल जाकर देखा। वो मेरे दिमाग में रह गया। इस सीजन में जब मैंने उन्हे लास्ट ओवर में मार तो मैंने मुंह से कुछ नहीं बोला। बस हाथ से इशारा किया। न मैंने मैं मुंह से कुछ बोला, न मैंने उसे गाली दी। रियान पराग का कहना है कि उन्होंने हर्षल पटेल को बोला था, लेकिन सिराज ने उसे बुला लिया। उन्होंने कहा, 'सिराज ने मुझे बुलाया और कहा बच्चा है बच्चे की तरह रह। फिर मैंने उसको बोला कि भैया मैं तो आपको दिखा ही नहीं रहा था। आपको कुछ बोल ही नहीं रहा था। फिर टीम वाले आ गए और बात खत्म हो गई।'
इस मैच में रियान पराग ने मुश्किल परिस्थिति में आकर राजस्थान के लिए 56 रनों की पारी खेली थी। हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में पराग ने दो सिक्स और एक चौके की मदद से 18 रन ठोके थे। उन्होंने पारी की आखिरी बॉल पर जब सिक्स जड़ा तो दोनों की बहस शुरू हो गई। मैच के समाप्त होने के बाद हर्षल पटेल ने रियान पराग से हाथ नहीं मिलाया था। मैन ऑफ द मैच रियान पराग की शानदार बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजों की कमाल के कारण राजस्थान ने इस मैच को 29 रनों से जीता था।