
सुरेश रैना को लेकर खास प्रतिक्रिया
पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) का किसी भी टीम के लिए हमेशा से अलग रोल रहा है। वो साथी खिलाड़ियों में हमेशा जोश भर देते थे। फील्डिंग उनकी शानदार रहती थी और काफी शानदार कैच भी उन्होंने अपने करियर में पकड़े। गेंदबाज और फील्डर का उत्साह बढ़ाना रैना का काम रहता था। फैंस को भी ये देखकर अच्छा लगता था। बल्लेबाजी में भी उन्होंने हमेशा दम दिखाया और गेंदबाजी में भी उन्होंने विकेट लिए।
त्यागी को हैदराबाद ने दी बहुत बड़ी रकम
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने इस बार सुरेश रैना को लेकर बड़ा खुलासा किया है। साल 2020 में हुए अंडर-19 विश्व कप में त्यागी ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी। उन्होंने सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी उनका नाम सामने आया था। त्यागी ने अपनी सफलता का श्रेय सुरेशा रैना को दिया। त्यागी ने कहा कि अगर रैना नहीं होते तो शायद वो आगे नहीं बढ़ पाते। आपको बता दें त्यागी को इस बार हैदराबाद ने IPL में चार करोड़ में खरीदा था।
दिग्गज सुरेश रैना को लेकर बड़ा बयान
त्यागी ने एक वीडियो के जरिए खास संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अंडर-16 के बाद सुरेश रैना मेरी जिंदगी में भगवान की तरह आए क्योंकि रणजी में मेरे चयन के बाद ही मुझे पहचान मिली। मैं जब कैंप पहुंचा तो 16 साल का था और मैं बहुत शांत रहता था। इस दौरान रैना भैय्या से मेरी मुलाकात हुए और उन्होंने बहुत कुछ बताया। रैना ने मुझे नेट्स पर गेंदबाजी करने के लिए बुलाया। उन्होंने कहा कि तुम्हारी गेंदबाजी मुझे पसंद आई। उन्होंने मुझे भविष्य में मौका दिलाने की बात कही थी। पहले मुझे उनकी बातों पर भरोसा नहीं हुआ। मैं ये ही सोच रहा था कि इतना बड़ा खिलाड़ी मेरे प्रदर्शन से खुश है। उन्होंने इसके बाद मेरे ऊपर भरोसा जताया और यहीं से मेरे करियर की शुरूआत हुई।
Published on:
21 Apr 2022 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
