31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023 में फिसड्डी साबित हुए करोड़ों में बिकने वाले ये 3 खिलाड़ी, खत्‍म हुआ आईपीएल करियर!

IPL 2023 Flop Cricketers : आईपीएल 2023 में कुछ युवा बल्‍लेबाजों का बल्‍ला जमकर बोल रहा है तो तीन दिग्‍गज खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो इस आईपीएल में पूरी तरह फिसड्डी रहे हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने इन्‍हें मिनी ऑक्‍शन के दौरान करोड़ों रुपये की रकम खर्च कर टीम में शामिल किया था। अगर इनका फ्लॉप शो जारी रहा तो इनका आईपीएल करियर यहीं खत्‍म हो सकता है।

2 min read
Google source verification
ipl-2023-3-flop-cricketers-mayank-agarwal-mandeep-singh-manish-pandey-ipl-career-almost-finished.jpg

IPL 2023 में फिसड्डी साबित हुए करोड़ों में बिकने वाले ये 3 खिलाड़ी।

ipl 2023 Flop Cricketers : भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का रोमांच चरम पर है। रिंकू सिंह जैसे कई युवा खिलाडि़यों को इस आईपीएल से नई पहचान मिली है। वहीं, कई ऐसे तीन दिग्‍गज खिलाड़ी भी हैं, जो इस आईपीएल में पूरी तरह फिसड्डी रहे हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने इन्‍हें मिनी ऑक्‍शन के दौरान करोड़ों रुपये की रकम खर्च कर टीम में शामिल किया था, लेकिन ये अब तक सुपर फ्लॉप रहे हैं। अगर ऐसा प्रदर्शन रहा तो इन्‍हें अगले आईपीएल में कोई खरीदार भी नहीं मिलेगा। इनमें से एक खिलाड़ी ऐसा है, जो मिनी ऑक्‍शन में बिकने वाला सबसे महंगा भारतीय स्‍टार प्‍लेयर हैं। आइये जानते हैं इन खिलाडि़यों के बारे में।

सबसे महंगे मयंक अग्रवाल सुपर फ्लॉप

आईपीएल 2023 में सुपर फ्लॉप खिलाडि़यों में सबसे पहला नाम आता है। भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का। मयंक अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद ने मिनी ऑक्‍शन में 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह मिनी ऑक्‍शन 2023 में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी थे। मयंक अग्रवाल इस आईपीएल सीजन के तीन मैचों में अभी तक 21, 8 और 27 रन की पारी ही खेल सके हैं। इस तरह उन्‍होंने इस सीजन के तीन मैचों में महज 56 रन बनाए हैं।

मनीष पांडे का फ्लॉप शो जारी

भारतीय टीम के लिए अंतरराष्‍ट्रीय मुकाबले खेल चुके बल्लेबाज मनीष पांडे भी इस आईपीएल में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पांडे को मिनी ऑक्‍शन के दौरान 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन वह एक भी मैच में खुद को साबित नहीं कर सके हैं।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली ने मनीष पांडे को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा था, लेकिन वह पहली ही गेंद पर गोल्‍डन डक बनाकर आउट हो गए। दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने मनीष पांडे पर इस साल काफी भरोसा जताया था, लेकिन उन्‍होंने निराश ही किया है। इस कारण दिल्‍ली अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनन्‍या पांडेय और सुहाना खान हुईं इस क्रि‍केटर पर फिदा

विस्‍फोटक बल्‍लेबाज मनदीप सिंह भी रहे फिसड्डी

केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज मनदीप सिंह को आईपीएल में खेलने का खास अनुभव है। इसी वजह से केकेआर नेे उन्‍हें टीम में शामिल किया था और प्लेइंग 11 में भी शामिल किया। लेकिन, मनदीप सिंह का बल्ला इस बार पूरी तरह से खामोश नजर आ रहा है।

इसी वजह उन्‍हें गुजरात के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया गया। मनदीप ने केकेआर के लिए इस आईपीएल में दो मैच खेलकर महज दो रन ही बनाए हैं। ऐसे में उन्‍हें भी अगले आईपीएल में खरीदार मिलना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें : रिंकू सिंह की तूफानी पारी के बाद केकेआर के ड्रेसिंग रूम में मचा धमाल, देखें वीडियो

Story Loader