17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023: इन टीमों को मिलेंगे फाइनल में एंट्री के दो मौके, पॉइंट्स टेबल में मचा है घमासान

Indian Premier League 2023 में गजब घमासान मचा हुआ है। 16वां सीजन अंतिम पड़ाव में है, लेकिन अभी तक दस में किसी भी टीम ने न तो प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई किया और न ही कोई टीम इसकी रेस से बाहर हुई है। आईपीएल इतिहास का यह सबसे दिलचस्प सीजन होने जा रहा है।

3 min read
Google source verification
ipl2.jpg

आईपीएल के 16वें सीजन में प्‍लेऑफ की तस्‍वीर भले साफ न हुई हो, लेकिन ऐसा नजर आता है कि दो टीमें टॉप-4 में जगह बना चुकी है। हालांकि अभी तक किसी भी टीम ने आधिकारिक तौर पर न तो प्‍लेऑफ में पहुंची है और ना ही इससे बाहर हुई हैं। यहां तक कि अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही हैदराबाद और दिल्‍ली भी प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर सकती हैं। लेकिन एक मैच और हारते ही इन टीमें की कहानी समाप्‍त हो जाएगी। इस बीच कुछ टीमें इस कोशिश में हैं कि न केवल प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई किया जाए, बल्कि पहले और दूसरे नंबर की टीम बना जाए।


इससे फायदा ये होगा कि टॉप-2 टीमों को फाइनल में जाने के दो चांस मिलते हैं। ऐसे में दो मैच खेलकर फाइनल में जाने की संभावना अन्य क्वालिफाइड टीमों यानि तीसरे और चौथे स्थान वाली टीमों से ज्‍यादा रहती है। बता दें की, जो टीमें तीसरे और चौथे नंबर पर रहती हैं, उनके लिए एक हार का मतलब आईपीएल से बाहर होना होता है। तो आइये आपको इस सीजन के समीकरण, आंकड़े और गुणा गणित से समझने की कोशिश करते हैं कि कौन सी वो दो टीमें प्रबल दावेदार है, जिन्‍हें फाइनल में जाने के दो मौके मिल सकते हैं।

हार्दिक पंड्या की टीम नंबर एक और धोनी की टीम नंबर दो पर काबिज

आइये सबसे पहले नजर डालते हैं, आईपीएल 2023 की ताजा प्‍वाइंट्स टेबल पर। पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस अपने 11 मैच खेल चुकी है और उसके पास 16 अंक हैं। उसे अभी तीन मैच और खेलने हैं, अगर गुजरात टाइटंस की टीम यहां से तीन में से दो मैच भी जीत जाती है तो उसके कुल अंक 20 हो जाएंगे। यानी टीम वहां पहुंच जाएगी, जहां से उससे आगे कोई जा ही नहीं पाएगा।

वहीं अगर टीम एक भी मैच जीत जाती है तो उसके खाते में कुल अंक 18 हो जाएंगे। फ़िलहाल गुजरात टाइटंस जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है, उससे ऐसा नहीं लगता कि ये टीम अपने सभी तीन के तीन मैच हार जाएगी। लेकिन अगर हारती भी है तो उसके कुल अंक 16 ही रहेंगे। यानि यह टीम सेफ पोजीशन में है।

वहीं दूसरे नंबर पर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की बात की जाए तो उसके 12 मैचों में अभी 15 अंक हैं। टीम को अभी दो मैच बचे हैं। अगर टीम दोनों मैच जीत गई तो उसके पास कुल 19 अंक हो जाएंगे। वहीं एक मैच जीतने पर कुल 17 अंक रहेगे।

लेकिन अगर बचे हुए दोनों मैच टीम हार गई तो उसके पास अभी के बराबर 15 अंक ही रहेंगे। धोनी की अगुवाई में चेन्नई के खिलाड़ी अभी जिस स्तर का खेल दिखा रहें है उसे देखते हुए यह कोई नहीं कह सकता की टीम दो के दो मैच हार जाएगी, लेकिन अगर हार भी जाएगी तो भी 15 अंक तो उनके झोली में हैं ही।

यह भी पढ़ें: अपने बचपन के गुरु को नहीं भूले Virat , शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखी दिल छूने वाली बात
आईपीएल 2023 में नंबर तीन पर मुंबई और चार पर लखनऊ

अब आते हैं सबसे दिलचस्प और झमेले वाले टॉपिक पर और समझते हैं कि क्‍या कोई और टीम ऐसी है, जो इन दोनों टीमों से अंकों के मामले में आगे निकल सकती है। तो इसका उत्तर है हां।कैसे यह भी जान लीजिए। मुंबई इंडियंस अभी नंबर तीन पर है और उसके पास कुल 12 अंक हैं। टीम अपने 11 मैच खेल चुकी है, यानी तीन मैच शेष हैं। अगर मुंबई इंडियंस अपने सभी मैच जीतती है तो अधिकतम 18 अंकों तक पहुंच पाएगी।

यानी गुजरात एक भी मैच न जीते और चेन्नई एक मैच ही जीत पाए तो मुंबई इंडियंस नंबर एक पर जा सकती है। ऐसा हो सकता है, लेकिन फिलहाल मुमकिन होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। यानी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और गुजरात का स्थान सुरक्षित है। वहीं इस वक्‍त चौथे नंबर पर लखनऊ सुपरजायंट्स हैं। इसके पास 11 मैचों में 11 अंक हैं।

टीम अपने बचे हुए सभी तीन मैच जीत जाती है तो 17 अंकों तक पहुंच पाएगी। यानी यहां भी गुजरात एक भी मैच न जीते और चेन्‍नई केवल एक ही मैच जीते तो लखनऊ उसे पीछे कर सकती है। ऐसा भी होता हुआ नजर नहीं आता।कहने को क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है, लेकिन आंकड़े और प्रदर्शन ये बात रहे हैं कि इस बार जब लीग चरण समाप्‍त होगा तो गुजरात टाइटंस और सीएसके नंबर एक और दो पर रह सकती हैं।

ऐसे में नंबर एक और दो के बीच पहला क्‍वालीफायर संभव है, जो चेन्‍नई में खेला जाना है। जो टीम इसे जीतेगी, सीधे फाइनल में एंट्री कर जाएगी और जो टीम हारेगी, उसे एक और मौका मिलेगा, ताकि वो फाइनल में पहुंच पाए।

यह भी पढ़ें: KKR के खराब प्रदर्शन पर ये क्या बोल गए शाहरुख खान, कप्तान ने किया बड़ा खुलासा