
प्रभसिमरन के शतक और हरप्रीत की घातक गेंदबाजी के सामने दिल्ली ने टेके घुटने, पंजाब ने 31 रन से दी मात।
ipl 2023 DC vs PBKS : आईपीएल 2023 के तहत आज अरुण जेटली स्टेडियम में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह के तूफानी शतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत काफी अच्छी रही, लेकिन जैसे ही सॉल्ट का विकेट गिरा तो विकेटों की झड़ी लग गई। हरप्रीत बरार की गेंदबाजी के आगे दिल्ली ने घुटने टेक दिए और वह महज 136 रन ही बना सकी। इस तरह पंजाब ने ये मुकाबला 31 रन से जीत लिया।
अच्छी शुरुआत मिलने के बाद लड़खड़ाई दिल्ली
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को अच्छी शुरुआत मिली। दिल्ली को 69 रन के स्कोर पर पहला झटका फिलिप सॉल्ट के रूप में लगा। वह 17 गेंदों पर 21 रन बनाकर हरप्रीत बरार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 74 रन के स्कोर पर दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा। मिशेल मार्श चार गेंद पर महज 3 रन बनाकर राहुल चाहर की बॉल पर पगबाधा आउट हुए। इसके बाद तो जैसे दिल्ली के विकेटों की झड़ी लग गई।
कप्तान डेविड वॉर्नर ने लगाया अर्धशतक
दिल्ली को तीसरा झटका रिली रोसो (5) के रूप में लगा। टीम का स्कोर 86 रन ही पहुंचा था कि कप्तान डेविड वॉर्नर (54) को भी हरप्रीत बरार एलबीडब्ल्यू कर चौथा झटका दे दिया। दिल्ली का 86 रन पर ही पांचवां विकेट अक्षर पटेल के रूप में गिरा। उन्हें राहुल चाहर ने एलबीडल्यू आउट किया। इसके बाद क्रीज पर उतरे मनीष पांडे बिना खाता खोले बरार का शिकार हुए।
हरप्रीत बरार की घातक गेंदबाजी
दिल्ली की टीम को 7वां झटका 118 रन के स्कोर पर नाथन एलिस ने अमन हकीम खान (16) को बरार के हाथौं कैच कराकर दिया। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स महज 136 रन ही बना सकी और ये मुकाबला पंजाब ने 31 रन से जीत लिया। पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने शानदार गेंदबाजी की उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट चटकाए।
पंजाब ने पावरप्ले में ही गंवाए तीन विकेट
पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में महज 10 रन के स्कोर पर अनुभवी गेंदबाज ईशांत शर्मा ने शिखर धवन (7) को रोसो के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद 32 रन के स्कोर पर ईशांत शर्मा ने लियाम लिविंगस्टोन को क्लीन बोल्ड मारकर पंजाब को बड़ा झटका दिया। लिविंगस्टोन 5 गेंदों पर महज 4 रन ही बना सके। फिर पावरप्ले के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर अक्क्षर पटेल ने जितेश शर्मा को बोल्ड आउट करते हुए 45 रन के स्कोर पर तीसरा झटका दिया। जितेश शर्मा 5 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए।
प्रभसिमरन सिंह ने अकेले संभाला मोर्चा
पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर प्रभसिमरन का साथ देने सैम कुरेन उतरे और पंजाब की पारी को संभाला। इस दौरान दोनों के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई। सैम कुरेन के रूप में पंजाब का चौथा विकेट गिरा। वह 24 गेंदों में 20 रन बनाकर प्रवीन दुबे की गेंद पर अमन को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। सैम के बाद हरप्रीत बरार क्रीज पर उतरे, लेकिन वह पांच गेंदों पर महज 2 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार हुए। इस तरह ये पंजाब के लिए पांचवां झटका था, जो 129 के स्कोर पर लगा।
प्रभसिमरन ने लगाया तूफानी शतक
एक ओर से जहां विकेटों की झड़ी लग रही थी वहीं दूसरे छोर से प्रभसिमरन सिंह रनों की बारिश कर रहे थे। प्रभसिमरन सिंह ने 65 गेंदों पर 103 रनों शानदार शतकीय पारी खेली। वह 154 रन के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में मुकेश कुमार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए।
Published on:
13 May 2023 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
