5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस खिलाड़ी की कहानी है गजब, मां ने चेन बेच खरीदी पहली किट, अब IPL में छा रहे

Dhruv Jurel Emotional Story IPL 2023: जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तभी से इस लीग ने कई युवाओं को बड़ा मंच दिया है। इस साल राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलने वाले ध्रुव जुरेल भी आज आईपीएल के कारण हीं अपनी प्रतिभा को बड़े पटल पर दिखा रहे हैं। ध्रुव का सफर संघर्षों से भरा रहा है। पहली किट दिलाने के लिए मां को गहने तक बेचने पड़े थे।

2 min read
Google source verification
dhruv_jurel.jpg

IPL 2023 Dhruv Jurel Emotional story

Dhruv Jurel Emotional Story IPL 2023: आईपीएल इंडियन प्रीमीयर लीग भारत के कई प्रतिभाशाली युवाओं को बड़ा मंच दिया है इस लीग में अच्छा प्रदर्शन कर के खिलाड़ी इंटरनेशनल टीम तक में जगह बना चुके हैं। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या से लेकर सूर्य कुमार यादव जैसे खिलाड़ी भी कमोबेश इसी लीग की देन हैं। आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में कल पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान के तरफ से 22 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव बतौर इंपैक्ट प्लेयर उतरे और 15 गेंदों में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से नाबाद 32 रन बनाए। जबतक ध्रुव बल्लेबाजी कर रहे थे तबतक पंजाब के कप्तान शिखर धवन की धड़कन तेज हो रही थी। मैच की बात करें तो पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 197 रन बनाए जवाब में राजस्थान की टीम 7 विकेट पर 142 रन ही बना सकी।


पहली किट के लिए मां को गहने बेचने पड़े

उत्तर प्रदेश के आगरा से ताल्लुक रखने वाले ध्रुव ने रेड बुल से बात करते हुए बताया. जब मैं 12 साल का था तब मैंने बैट और किट के लिए घर वालों के सामने यह शर्त रख दी थी कि यदि आप लोग मुझे क्रिकेट किट नहीं दिलवा आएंगे तो मैं घर छोड़ दूंगा| इसके बाद घर का माहौल काफी गमगीन हो गया था|

मेरी मां इस बात से काफी इमोशनल हो गई थी, उन्हें लगने लगा की पता नहीं ये लड़का क्या कर बैठेगा| इसके बाद उन्होंने अपने सोने की चैन बेचकर मेरे लिए किट खरीदी थी| हालांकि अब ध्रुव को इस बात का बहुत पछतावा होता है और आज भी जब भी उन्हें यह बात याद आती है तो परेशान हो जाते हैं|

यह भी पढ़ें : IPL 2023: शिखर धवन हैं IPL के गब्बर, ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी
22 साल के ध्रुव इंडिया अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेलने वाले ध्रुव 2020 में अंडर-19 भारतीय टीम के उप कप्तान थे और टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। उस टूर्नामेंट में भी ध्रुव का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था, जिसके बाद से ही वह चयनकर्ताओं के नजर में आए थे और आईपीएल में उन्हें राजस्थान ने अपनी टीम में जगह दी।

यह भी पढ़ें : एक पारी में 17 छक्के मारने वाला बल्लेबाज, जिसने अश्विन, चहल- बोल्ट को पानी पिला दिया