
मुंबई की टीम ने पहले मैदान और फिर बाद में ट्विटर पर पंजाब को गजब रगड़ा
IPL 2023 PBKS vs MI : इंडियन प्रीमियर लीग के 46वें मैच में मुंबई की टीम जीत गई। पहले मैदान में बाजी मारी उसके मैदान के बाहर भी। जी हां, मोहाली में रोहित शर्मा की टीम ने पहले मैच दबंग अंदाज में मैच जीता और फिर बाद में सोशल मीडिया पर भी पंजाब किंग्स को आइना दिखा दिया। बता दें की, रोहित के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स ने एक ट्वीट किया था और मैच के बाद मुंबई इंडियंस ने उसका भयंकर जवाब दिया। पूरा मामला कुछ यूं था की रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला ले लिया। दूसरे ही ओवर में प्रभसिमरन सिंह आउट हो गए। लेकिन इसके बाद जितेश शर्मा और लियम लिविंगस्टोन ने मुंबई के बोलर्स की खूब खबर ली। पंजाब ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
मामला ऐसे शुरू हुआ
पंजाब के तरफ से विकेट कीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 27 गेंदों पर 49, जबकि लियम लिविंगस्टन ने 42 गेंदों पर 82 रन बनाए। कप्तान शिखर धवन ने 30 और मैथ्यू शॉर्ट ने 27 रन का योगदान दिया। मुंबई के तरफ से स्पिनर पियूष चावला ने 2 और अरशद खान ने 1 विकेट चटकाए। पंजाब ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
पंजाब के बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाज आर्चर की खूब धुनाई की, आर्चर ने 4 ओवर में 56 रन दिए। जवाब में मुंबई चेज करने उतरी। पारी की तीसरी ही गेंद पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाज ऋषि धवन के गेंद पर शार्ट को कैच थमा आउट हो गए। ऐसा होते ही पंजाब किंग्स ने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया,
उस वक्त भी इस ट्वीट पर बवाल हुआ। लेकिन मुंबई इंडियंस ने बदला लेने के लिए सही वक्त इंतजार किया। 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जैसे ही बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अर्शदीप सिंह की गेंद को सीधा छक्के के लिए उड़ाया। मुंबई इंडियंस ने इसी ट्वीट पर शानदार तरीके से बदला लिया
मुंबई ने जिस तरह से ट्विटर पर पंजाब को रोहित की उपलब्धि गिनाई। उसे देखने के बाद पंजाब वालों की रात की नींद जरुर गायब हो गयी होगी और वो सोचने लगे होंगे की रोहित को छेड़कर हमने गलती कर दी। वैसे भी फैन फॉलोइंग के मामले में मुंबई की टीम पंजाब से काफी आगे है और चैंपियन बनने की बात न की जाए, पंजाब के लिए वही बेहतर होगा ।
यह भी पढ़ें: MI से अलग होते ही बदली पांड्या ब्रदर्स की किस्मत, दोनों ने वो कर दिखाया जो कभी नहीं हुआ
मैच में क्या हुआ
मैच की बात करें तो मुंबई की चेज की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। लेकिन खत्म होते-होते मुंबई की टीम एकदम से फॉर्म में आ गयी। रोहित के आउट होने के बाद ईशान किशन ने जिम्मा संभाला। कैमरन ग्रीन ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सके। चौथे नंबर पर आए यादव ने काउंटर अटैक में ईशान किशन का गजब साथ दिया और दोनों ने आउट होने से पहले मुंबई को लगभग जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया था।
बचा हुआ काम टिम डेविड और तिलक वर्मा ने पूरा कर दिया। मुंबई के लिए किशन ने 41 गेंदों पर 75 रन, सूर्या ने 31 गेंदों पर 66 रन, टिम डेविड ने 10 गेंदों पर 19 और तिलक ने 10 गेंदों पर 26 रन बनाए। पंजाब के लिए नेथन एलिस ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके। जबकि ऋषि धवन और अर्शदीप को एक-एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ें: विराट बोले- तू मेरे जूते.... बराबर भी नहीं, नवीन से कोहली के झगड़े का पूरा किस्सा जानिए
Published on:
04 May 2023 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
