6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GT vs SRH : हार्दिक पांड्या चोट के चलते हो सकते हैं बाहर! जानें गुजरात-हैदराबाद की संभावित प्‍लेइंग 11

GT vs SRH : आईपीएल 2023 के तहत आज शाम गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। लेकिन, इससे पहले खबर आ रही है कि कप्‍तान हार्दिक पांड्या के खेलने पर संशय है। अगर वह खेलने नहीं उतरे तो उनके स्‍थान पर राशिद खान कप्‍तानी संभालते नजर आएंगे।

2 min read
Google source verification
hardik-pandya.jpg

ipl 2023 GT vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के तहत आज 15 मई को शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस आज का मुकाबला जीतकर प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की कर सकती है। लेकिन, इससे पहले खबर आ रही है कि कप्‍तान हार्दिक पांड्या के खेलने पर संशय है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले हार्दिक पांड्या की पीठ में खिंचाव आ गया था। इस कारण वह उस मुकाबले में गेंदबाजी नहीं कर सके थे। हालांकि वह बल्‍लेबाजी के लिए उतरे थे। माना जा रहा है कि अगर पांड्या को थोड़ी भी परेशानी होती है तो उन्‍हें प्‍लेऑफ के अगले कुछ मैचों में आराम दिया जा सकता है। ऐसे में उनके स्‍थान पर राशिद खान कप्‍तानी संभालते नजर आएंगे।


प्लेऑफ का टिकट पक्‍का करने उतरेगी गुजरात

गुजरात टाइटंस फिलहाल प्‍लेऑफ की प्‍वाइंट टेबल में शीर्ष पर है। वैसे तो अभी तक 16 अंकों के साथ उसका प्‍लेऑफ में पहुंचना तय माना जा रहा है, लेकिन क्रिकेट के इस खेल में कभी भी कुछ भी हो सकता है। वहीं अगर गुजरात आज हैदराबाद को हराने में कामयाब हो जाती है तो फिर उसका प्लेऑफ का टिकट पक्‍का हो जाएगा। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

हैदराबाद के प्‍लेऑफ में पहुंचने के चांस बहुत कम

सनराइजर्स हैदराबाद के वैसे तो प्‍लेऑफ में पहुंचने के चांस बहुत कम हैं। हालांकि वह अभी अधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है। अब एसआरएच के कप्‍तान एडेन मार्करम की निगाह बाकी के तीनों मैचों को जीतने पर होगी। अगर वह तीनों मैच अच्‍छे नेट रन रेट से जीतती है तो उसके भी 14 अंक हो जाएंगे। ऐसे में किस्‍मत ने साथ दिया तो कुछ भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें : रवि शास्‍त्री बोले- वर्ल्‍ड कप जीतना है तो इन दो बल्‍लेबाजों को टीम इंडिया में शामिल करें

गुजरात टाइटंस की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या/केएस भरत, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्‍लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, एडेन मार्करम (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी।

यह भी पढ़ें : केकेआर ने सीएसके से लिया बदला, रिंकू-नितीश ने ठोके विस्‍फोटक अर्धशतक


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग