
KKR vs PBKS : Kolkata Knight Riders के कप्तान नितीश राणा पर 12 लाख रुपये का बड़ा जुर्माना लगा है। इसके पीछे का कारण यह है की कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 53वें मैच में धीमी गति से ओवर डाले। केकेआर ने निर्धारित समय के अंदर अपने 20 ओवर पूरे नहीं किए और इसका खामियाजा टीम के कप्तान नितीश राणा को भुगतना पड़ा है। बता दें की, आईपीएल की आचार संहिंता के अंतर्गत कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का यह पहला अपराध था और इसके कारण केवल कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नितीश राणा पर धीमी गति से ओवर डालने के लिए जुर्माना लगाया गया है। यह आईपीएल की आचार संहिता के अंतर्गत सीजन में केकेआर का पहला अपराध है, जिसके चलते कप्तान नितीश राणा पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।अगर यही गलती राणा की कप्तानी में कोलकाता की टीम फिर दोहराती है, तो अगली बार जुर्माने की रकम में इजाफा हो सकता है।
अंक तालिका में पांचवे स्थान पर केकेआर
कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ अंतिम गेंद पर जीत दर्ज करके आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में पांचवां स्थान हासिल किया। नितीश राणा की कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने अब तक 11 में से पांच मैच जीते हैं। वहीं पंजाब किंग्स की यह 11 मैचों में छठी शिकस्त रही और शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें: इस सीजन 'नो हिट मैन' रहे हैं रोहित शर्मा, मुंबई के लिए बन चुके हैं भार
मैच का हाल
बता दें कि मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। पंजाब की ओर से सिर्फ कप्तान शिखर ही सबसे ज्यादा 57 रन बना पाए। तो वहीं मैच में केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट निकाले, तो हर्षित राणा ने 2 और सुयश शर्मा व नीतीश राणा को 1-1 विकेट मिला।
दूसरी तरफ पंजाब से मिले 180 रनों का पीछा करते हुए, केकेआर की टीम इस टारगेट को आखिरी गेंद पर चौका लगाकर पांच विकेट से अपने नाम कर लेती है। कोलकाता की ओर से कप्तान नीतीश राणा ने 51 रनों की शानदार पारी खेली, तो आंद्रे रसेल ने 23 गेंदों में 42 और अंत में रिंकू सिंह 10 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे।
यह भी पढ़ें: साहा ने रहाणे-रैना को पछाड़ बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
Published on:
09 May 2023 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
