23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मनाक: पाकिस्तानी बॉलर भी Yashasvi के साथ ऐसा नहीं करता जैसा KKR के इस प्लेयर ने किया

IPL 2023 : ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ। यशस्वी जायसवाल इस मैच के हीरो रहे। इस दौरान केकेआर के एक बॉलर ने ऐसी हरकत की जिसे देखने के बाद फैंस ने जमकर उनको लताड़ लगाई है।

3 min read
Google source verification
ss.jpg

ipl 2023 इंडियन प्रीमियर लीग के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता को आसानी से हरा दिया। इस मैच में राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने तूफानी पारी खेली। लेकिन वह अपना शतक नहीं पूरा कर पाए और 98 रन बनाकर नॉट आउट रहे। यशस्वी जयसवाल ने इस पारी के दौरान मैदान के हर तरफ शॉट लगाए। अपनी विस्फोटक बैटिंग से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। सभी दर्शक यह उम्मीद कर रहे थे कि यशस्वी आईपीएल 2023 के अपना दूसरा शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन ऐसा ना हो सका। लेकिन इसी मैच के बीच केकेआर के एक युवा खिलाड़ी ने ऐसी हरकत कर दी, जिससे साफ पता चल गया की उस गेंदबाज के मन में यही था कि, यशस्वी अपनी सेंचुरी पूरी न कर पाए। केकेआर के इस गेंदबाज की नियत साफ दिख रही थी कि उनके मन में क्या चल रहा है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर इस प्लेयर को फैंस ने खूब लताड़ लगाई है।


जानिए पूरा मामला

राजस्थान रॉयल्स की पारी का 13वां ओवर केकेआर के गेंदबाज को सुयश शर्मा ने फेंका। इस ओवर की आखिरी गेंद पर राजस्थान टीम को जीत के लिए 3 रनों की जरूरत थी। तब स्ट्राइक पर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन थे। सुयश ने आखिरी गेंद लेग स्टंप के काफी बाहर फेंकी, जो आसानी से वाइड हो सकती थी या कीपर इसे अगर नहीं पकड़ पाते तो एक्स्ट्रा में 4 रन और जुट जाता और राजस्थान की टीम मैच जीत जाती।

इस समय नॉन-स्ट्राइक पर यशस्वी जयसवाल थे। जो 94 रनों के स्कोर पर नाबाद थे। यानी अपने शतक से महज 6 रन दूर। हर कोई उनके शतक के लिए कामना कर रहा था, लेकिन सुयश शर्मा का मन था कि शतक न बने। इसलिए उन्होंने इतना लंबा वाइड फेंका। लेकिन संजू ने चालाकी दिखाते हुए इस गेंद को अच्छे से डिफेंड कर दिया। उनका मन था की यशस्वी सिक्स मारकर अपना शतक पूरा कर ले। फिर 14वें ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी जयसवाल ने चौका लगाकर राजस्थान को जीत दिला दी। इस चौके के बाबजूद यशस्वी अपने शतक से 2 रन दूर रह गए।

फैंस भड़क उठे

सोशल मीडिया पर फैंस ने केकेआर के इस गेंदबाज की खूब क्लास लगाई। एक यूजर ने लिखा कि उन्होंने जानबूझकर इतना लंबा वाइड फेंकने की कोशिश की, जिससे यशस्वी अपनी सेंचुरी पूरी ना कर सके। इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और अभी कमेंटेटर के रोल में दिख रहे आकाश चोपड़ा ने भी ट्वीट करके लिखा कि यशस्वी शतक ना बना सके, इसलिए वाइड बॉल डालने की कोशिश की गई।

यह क्रिकेट के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि कल्पना कीजिए कि पाकिस्तान का एक गेंदबाज कोहली का शतक पूरा करने से रोकने के लिए ऐसा कर रहा होता तो वही लोग जो ज्ञान दे रहे हैं, क्या सब बिल्कुल ठीक वैसे ही है और कुछ मिनटों के बाद ही गेंदबाज ट्रेंड करना शुरू कर देता। तब लोग उस गेंदबाज का अगल लेवल का ट्रोल करते।

यह भी पढ़ें: इन टीमों को मिलेंगे फाइनल में एंट्री के दो मौके, पॉइंट्स टेबल में मचा है घमासान
आकाश चोपड़ा के कहने का यह मतलब था कि जिस तरह की हरकत सुयश शर्मा ने यशस्वी जयसवाल के साथ की, वैसी हरकत तो पाकिस्तान के गेंदबाज भी भारत के बल्लेबाज के साथ नहीं करते हैं। क्रिकेट के बीच इस तरह की ओछी हरकत ठीक नहीं लगती। अभी सुयश शर्मा को काफी लंबा रास्ता तय करना है, अभी वह काफी युवा हैं, ऐसे में इन छोटी-छोटी हरकतों से वह ऊपर उठेंगे तो उन्हीं के लिए अच्छा होगा।

यह भी पढ़ें: Yashasvi की पारी पर Kohli ने वो कह दिया जो आज तक किसी के लिए नहीं कहा था


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग