
Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans Playing 11, pitch and weather, head to head: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन का 39वां मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जाएगा। यह मुक़ाबला आज 29 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। गुजरात की टीम आज इस मुकाबले को जीतकर प्वांट्स टेबल में टॉप पर पहुंचना चाहेगी। आइये जानते हैं मैच से जुड़ी हर जानकारी।
गुजरात ने अब तक खेला 7 में से 5 मुकाबलो में जीत दर्ज की है और वह अंक तालिका में 10 अंक के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई। हार्दिक की अगुवाई में इस टीम ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 55 रनों से हराया था। वहीं दूसरी और कोलकाता की टीम 8 में से केवल 3 ही मुकाबलो में जीत दर्ज कर पाई है। टीम अंक तालिका में 7वें पायदान पर बनी हुई। पिछले मुक़ाबले में नितीश राणा के नेतृत्व वाली इस टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) को 21 रनों से हराया था।
हेड टू हेड
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स अब तक 2 बार आमने-सामने आए हैं, जिसमें से दोनों को 1-1 जीत मिली है। आईपीएल 2022 पहली बार दोनों टीम आमने सामने आईं थी। तब गुजरात ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। उस मैच में गुजरात ने 9 विकेट खोकर 156का स्कोर बनाया था। जवाब में KKR 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 148 रन ही बना सकी थी। वहीं इस साल जब ये दोनों टीम एक दूसरे से भिड़ीं थी तो एभड़ रोमचक मुक़ाबला देखने को मिला था। उस मैच में गुजरात ने कोलकाता को 205 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। कोलकाता के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में पांच सिक्स मार्कर मैच अपने नाम कर लिया था।
दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र
आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अबतक वेंकटेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया है। अय्यर ने 35.62 की औसत और 154.05 की स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए हैं। वह 1 शतक भी लगा चुके हैं। उनेक अलावा रिंकू सिंह ने 158.86 की स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए हैं। गुजरात टाइटन्स की बात करें तो गिल का प्रदर्शन अबतक सबसे अच्छा रहा है। गिल ने 7 पारियों में 142.71 की स्ट्राइक रेट के साथ 284 रन बनाए हैं। उनके अलावा फिरकी गेंदबाज राशिद खान ने 16.14 की औसत से 14 विकेट लिए हुए हैं। वह संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
यह भी पढ़ें : KKR को लगा बड़ा झटका, अचानक लिटन दास IPL छोड़कर लौटे स्वदेश
ईडन गार्डंस की पिच
ईडन गार्डंस के ऐतहासिक मैदान पर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखे जाते हैं। यहां की पिच बल्लेबाज़ों के लिए जन्नत मानी जाती है। स्टेडियम का आकार भी छोटा है, जो बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद रहता है। ऐसे में यह मैच भी हाई स्कोरिंग हो सकता है। हालांकि, इस पिच पर समय के साथ- साथ स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है। यहां सभी टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 80 मैच हुए है और इनमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 34 मुकाबले जीते हैं, जबकि टारगेट चेस करने वाली टीम ने 45 बार सफलता मिली है।
कोलकाता के मौसम का हाल
शनिवार को कोलकाता में बारिश होने की संभावना काफी अधिक है। ऐसे में इस मैच में भी खलल देखने को मिल सकता है। वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 29 अप्रैल को कोलकाता शहर में बारिश होने की 24 फीसदी संभावना है।
यह भी पढ़ें : जायसवाल और जुरेल की तूफानी पारी, राजस्थान ने चेन्नई को दिया 203 रनों का लक्ष्य
कब, कहां और कैसे देखें?
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) - नितीश राणा (कप्तान), नारायण जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसे, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
गुजरात टाइटन्स (GT) - हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल,विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद और मोहित शर्मा।
Updated on:
29 Apr 2023 07:25 am
Published on:
28 Apr 2023 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
