क्रिकेट

MI vs GT : गुजरात से आज पिछली हार का बदला लेने उतरेगी मुंबई, देखें इस मैच से जुड़ी हर महत्‍वपूर्ण जानकारी

MI vs GT : आईपीएल 2023 में आज 12 मई को मुंबई इंडियंस की टीम गुजरात टाइटंस से पिछली हार का बदला लेने के साथ प्‍लेऑफ की दौड़ मजबूत बढ़त बनाने उतरेगी। इस मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच-मौसम का हाल और संभावित प्‍लेइंग इलेवन के साथ मैच से जुड़ी पूरी जानकारी।

2 min read
गुजरात से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी मुंबई, देखें इस मैच से जुड़ी हर महत्‍वपूर्ण जानकारी।

MI vs GT : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के तहत आज शुक्रवार को शाम 7.30 बजे वानखेड़े स्‍टेडियम में 57वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच गत विजेता गुजरात टाइटंस और पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच होगा। गुजरात टाइटंस की कमान जहां स्‍टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथ में होगी तो मुंबई इंडियंस की अगुवाई एक बार फिर रोहित शर्मा करते नजर आएंगे। पांड्या की कप्‍तानी में गुजरात की टीम अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है और 11 में से 8 मैच जीतकर अंक तालिका में 16 प्‍वाइंट के साथ शीर्ष पर है। वहीं, रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस 11 में से 6 मैच 12 अंक के साथ तीसर नंबर पर है। मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच-मौसम का हाल और संभावित प्‍लेइंग इलेवन के साथ मैच से जुड़ी पूरी जानकारी।


गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस हेड-टू-हेड रिकॉर्ड


मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक दोनों का आमना-सामना सिर्फ दो बार हुआ है। पिछले सीजन में दोनों के बीच एक मुकाबला खेला गया था, जिसमें मुंबई ने महज एक रन से जीत दर्ज की थी। जबकि इस सीजन में अभी तक दोनों के बीच एक मैच खेला गया है, जिसमें गुजरात ने 55 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में दोनों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है।

वानखेड़े स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को भरपूर मदद मिलती है। यहां अक्सर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। इस विकेट पर औसत स्कोर 176 रन है। यहां सबसे लो स्‍कोर 67 तो हाई स्‍कोर 235 रन रहा है। आईपीएल के इस सीजन में यहां पिछले 4 मुकाबलों में तीन बार चेज करने वाली टीम जीती है।

मुंबई के मौसम का हाल

एक्‍यूवेदर वेबसाइट के मुताबिक, 12 मई को मुंबई में मौसम साफ रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। मौसम विभाग ने करीब 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार भी जताए हैं। शुक्रवार को मुंबई का न्‍यूनतम तापमान 29 डिग्री तो अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जाने की संभावना है।

मुंबई और गुजरात के मैच का सीधा प्रसारण और लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देखें?

भारतीय समयानुसार, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के मैच का सीधा प्रसारण आप शाम 7.30 बजे से देख सकते हैं। इससे पहले 7 बजे टॉस होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। वहीं मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : अपने बचपन के गुरु को नहीं भूले Kohli, शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखी दिल छूने वाली बात
मुंबई इंडियंस की संभाविन प्‍लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, कैमरून ग्रीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर और अरशद खान।

गुजरात टाइटंस की संभाविन प्‍लेइंग इलेवन

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा।

यह भी पढ़ें : यशस्वी जायसवाल ने ठोका IPL इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक, तोड़ा केएल राहुल का रिकॉर्ड

Updated on:
12 May 2023 10:28 am
Published on:
11 May 2023 02:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर