
सिराज की सफलत का राज लॉकडाउन है
ipl 2023 Mohammed Siraj : इंडियन प्रीमियर लीग विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग, जिसमें कोई भी गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करके इंटरनेशनल टीम तक में आसानी से पहुंच जाता है। इसी का अभी 16वां सीजन चल रहा है, जिसमें आरसीबी छह मैच खेल चुकी है। इन्हीं के एक गेंदबाज हैं मोहम्मद सिराज। जिन्होंने छह मैच की छह पारी में 24 ओवर यानी कुल 144 गेंदें फेंकी है। इनमें से 82 गेंद डॉट डाली। यानी आधी से ज्यादा गेंदों पर इनके कोई रन नहीं बन पाया है। जब यह गेंदबाज बॉलिंग करता है तो पावरप्ले होता है। जिसमें अधिकतर फील्डर 30 गज दाएरे के अंदर होता है, फिर भी बल्लेबाज इनको शॉट लगाने को तरस रहे हैं ।आईपीएल 2023 में कुछ इस तरह का कमाल कर रहे हैं मोहम्मद सिराज। अब तक इस सीजन 6 मैच में 13 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं और पर्पल कैप इन्हीं के सिर पर सजा हुआ है।
लॉकडाउन में मेहनत किया
पंजाब के खिलाफ हुए मुकाबले में फिर मोहम्मद सिराज ने अपने 4 ओवर में 13 डॉट बॉल फेंकी और कुल 21 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट निकालें। उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उसके बाद मोहम्मद सिराज ने कहा - पहले गेंद थोड़ी छोटी थी फिर मैंने थोड़ा फुल डालने की कोशिश की। क्योंकि मैं सही शेप में आ रहा था। अगर मैं पावर प्ले में विकेट ले लेता हूं, तो विपक्षी टीम दबाब में आ जाती है। मेरे लिए लॉकडाउन बहुत महत्वपूर्ण था। उससे पहले थोड़ा मैं डाउन था, क्योंकि करियर की शुरुआत में मुझे काफी रन पड़ते थे।
फिर लॉकडाउन में मैंने अपनी जिम ट्रेंनिंग और बॉलिंग पर फोकस किया। मैंने अच्छा करना चाहा है। वनडे में भी मेरा प्रदर्शन अच्छा था। मेरा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ था और ये सारी चीजें आईपीएल के इस सीजन में मैंने उतारी। मैं एक क्षेत्ररक्षक हूं, बस कभी-कभी गलतियां हो जाती है। मैं हमेशा अपने खेल के हर डिपार्टमेंट में बेहतर करने की कोशिश करता हूं। जिससे मैं टीम का हिस्सा लम्बे समय तक सकूँ।
सिराज की गेंदबाजी पहले औसत हुआ करती थी। लेकिन लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने बेसिकस को सुधरने पर काम किया। मैदान और जिम में खूब पसीना बहाया। जहाँ कमियाँ थी, उसमें रोज कुछ न कुछ सुधर लाना शुरू किया और अब नतिजा सबके सामने है। इस आईपीएल सिराज के सामने बड़े बड़े बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं । पर्पल कप के रेस में सिराज अभी नंबर 1 पर है ।
ऐसा रहा है सिराज का आईपीएल करियर
वर्तमान के पर्पल कैप होल्डर मोहम्मद सिराज के आईपीएल कैरियर की बात करें तो उन्होंने 71 मैच खेले जिसमें 71 विकेट चटकाए । उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 4 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट है। जो उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ हासिल किया सिराज अब तक आईपीएल में 30 की और सच्चे और 9 रन की इकोनामी से विकेट लिए हैं वही एक और दिलचस्प आंकड़ा अगर आपको बताएं तो आईपीएल के इस सीजन में अब तक स्पिनर में सबसे कम इकॉनमी आर अश्विन और फास्टर में सबसे कम इकोनामिक मोहम्मद सिराज का है।
Published on:
21 Apr 2023 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
