6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023 : RCB वालों सचिन को यू हीं ‘क्रिकेट का भगवान’ नहीं कहा जाता, यकीन न हो तो खुद देख लीजिए!

IPL 2023 RCB vs LSG : सचिन तेंदुलकर, जिन्हें क्रिकेट के दीवाने इस खेल का भगवान मानते हैं। क्रिकेट से सालों पहले रिटायर होने के बाद भी वह अभी क्रिकेट से जुड़े हैं, और इस खेल में उनकी समझ पहले से और बेहतर ही हुई है। जिसका उदाहरण सोमवार को आरसीबी और लखनऊ के बीच हुए मैच के दौरान देखने को मिला ।

2 min read
Google source verification
sachin_rcb.jpg

RCB वालों सचिन को यू हीं 'क्रिकेट का भगवान' नहीं कहा जाता, यकीन न हो तो खुद देख लीजिए!

ipl 2023 RCB vs LSG : सोमवार को आईपीएल 2023 के एक मैच में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का मुकाबला लखनऊ से चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ| लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया| बेंगलुरु को विराट कोहली और कप्तान प्लेसिस ने बढ़िया शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए इन दोनों ने 11.3 ओवर में 96 रन जोड़ दिए| जिसके बाद विराट कोहली 61 रन बनाकर अमित मिश्रा के शिकार बने| इसके बाद बचा हुआ काम प्लेसिस और मैक्सवेल ने पूरा किया और टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 213 रन बना दिए| आरसीबी वालों को लग रहा था की 200 से ऊपर स्कोर हो गया है, मैच आसानी से जीत जाएंगे| लेकिन लखनऊ की पारी शुरू होने से पहले ही सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस स्कोर के बाद भी आरसीबी की जीत पक्की नहीं है|

सचिन अपने ट्वीट में लिखते हैं - विराट कोहली और प्लेसिस की ओपनिंग पार्टनरशिप ने ग्लेन मैक्सवेल को बड़े स्कोर तक जाने के लिए बेहतरीन लॉन्च पैड दिया। लेकिन इस पिच और ग्राउंड पर मुझे लगता है कि 210 भी सुरक्षित स्कोर नहीं होगा। थोड़ी ही देर बाद सचिन तेंदुलकर की बात सच हो गई और लखनऊ के मिडिल ऑर्डर ने कमाल की बल्लेबाजी की| सिर्फ 23 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद भी टीम ने 1 विकेट से इस हाई स्कोरिंग मैच को जीत लिया।


मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पुरन के कमाल से मिली जीत

214 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही| सिर्फ 23 रन पर उसके 3 विकेट गिर चुके थे| ओपनर मेयर्स बिना खाता खोले आउट हुए| इसके बाद दीपक हुड्डा 9 रन बनाए और कुणाल पांड्या भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे| इसके बाद पांचवें नंबर पर आए मार्कस स्टोइनिस ने सिर्फ 30 गेंदों में धुआंधार 65 रन बना डाले, जिससे लखनऊ को जीत की कुछ आस जगी |

यह भी पढ़ें : कौन है ये 'सख्त लौंडा' जो रिंकू के 5 छक्के का बाद भी खुश नहीं हुआ, कारण पता चल गया
मार्कस स्टोइनिस के आउट होने के बाद निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने आए और तहलका मचा दिया| सिर्फ 15 गेंदों में उन्होंने अपना पचासा पूरा किया, जो कि इस आईपीएल का सबसे तेज 50 है| 19 गेंदों में पूरन ने 62 रन बनाए और फिनिशर की भूमिका में आए आयुष ने 24 गेंदों में 30 रन बनाए| आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में लखनऊ ने मैच को 1 विकेट से अपने नाम कर लिया| आरसीबी के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और वेन पार्नेल ने 3-3 विकेट चटकाए |जबकि हर्षल पटेल काफी मांगे रहे लेकिन उन्हें दो विकेट मिला |

यह भी पढ़ें : रिंकू सिंह के छक्कों पर उनके मां-पिता ने जो कहा, वो सुनकर आप खुश हो जाएंगे


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग