
केएल राहुल का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला।
ipl 2023 RCB vs LSG :आईपीएल 2023 के तहत आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जा रहा है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आरसीबी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। माइकल ब्रेसवेल और कर्ण शर्मा की जगह वेन पार्नेल, महिपाल लोमरोर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वहीं, लखनऊ की प्लेइंग इलेवन से यश ठाकुर को बाहर कर एक बदलाव किया गया है।
जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी लखनऊ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का इस सीजन का यह तीसरा मुकाबला है। बैंगलोर ने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराया था तो वहीं दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई थी। जबकि लखनऊ सुपरजायंट्स का यह इस सीजन का चौथा मुकाबला है। लखनऊ ने पहले मैच में दिल्ली को हराया था तो दूसरे मैच में चेन्नई ने शिकस्त दी थी। वहीं, लखनऊ ने तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।
चौके-छक्कों की होगी बारिश
बता दें कि बेंगलुुुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम अन्य मैदानों की तुलना में छोटा है। यहां बल्लेबाजों को मदद मिलती है। इसलिए यहां हमेशा मैच हाई स्कोरिंग होते हैं। वहीं चिन्नास्वामी में स्पिन गेंदबाज तेज गेंदबाजों की तुलना में कारगर साबित हुए हैं। मैदान छोटा होने के कारण यहां खूब चौके-छक्के लगते हैं। ऐसे में आज फिर चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है।
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, डेविड विली, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, महिपाल लोमरोर।
लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, आवेश खान, जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।
Published on:
10 Apr 2023 07:21 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
