
आरसीबी ने 112 रनों से दर्ज की बड़ी जीत, राजस्थान का चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर।
ipl 2023 RR vs RCB : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 60वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मेजबान राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 50 रन के स्कोर पर ही उसके सात बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद बाकी आधी टीम भी महज 9 रन जोड़कर पवेलियन लौट गई। राजस्थान की टीम 59 रन पर ऑलआउट हुई और इस तरह ये मुकाबला आरसीबी ने 112 रन से जीत लिया।
शुरुआत से ही बल्लेबाजों में लगी तू चल मैं आया की होड़
आरसीबी के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही। शुरुआत से ही बल्लेबाजों में तू चल मैं आया की होड़ लग गई। राजस्थान को पहला झटका महज एक रन के स्कोर पर लगा। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले सिराज की गेंद पर कोहली को कैच थमा बैठे। इसके बाद 6 रन के स्कोर पर परनेल ने जोस बटलर को सिराज के हाथों कैच करा दिया। बटलर भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
महज 28 के स्कोर पर राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौटी
राजस्थान को सिर्फ 7 रन के स्कोर पर परनेल ने तीसरा सबसे बड़ा झटका देते हुए कप्तान संजू सैमसन को अनुज रावत के हाथों कैच कराकर दे दिया। इस तरह विकेटों की झड़ी लग गई। इसके बाद ब्रेसवेल ने देवदत्त पडिकल (4) को सिराज के हाथों कैच कराकर 20 के स्कोर पर चौथा झटका दिया। दूसरे छोर पर जो रूट अच्छा खेल रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से वह ब्रेसवेल की गेंद पर विकेटों के सामने पाए गए। रूट ने 15 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली। इस तरह महज 28 रन पर पर राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौट गई।
59 रन पर सिमटी राजस्थान
31 के स्कोर पर ध्रुव जुरेल (1) सिक्स लगाने के चक्कर में बाउंड्री पर लोमरोर को ब्रेसवेल की गेंद पर कैच थमा बैठे। दूसरे छोर से हेटमायर ने छक्कों की बारिश करनी शुरू ही की थी कि एक रन लेने के प्रयास में रविचंद्रन अश्विन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। यह राजस्थान का सातवां विकेट था, जो महज 50 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद राजस्थान का 8वां विकेट सिमरन हेटमायर के रूप में 59 रन पर गिरा। वह महज 19 गेंद पर 35 रन की पारी खेलकर आउट हुए। फिर 59 के स्कोर पर ही एडम जैम्पा और संदीप शर्मा भी पवेलियन लौट गए।
अच्छी शुरुआत के बावजूद लड़खड़ाई आरसीबी की पारी
इससे पहले राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत काफी अच्छी रही और उसने बिना विकेट गंवाए 50 रन बना लिए थे। लेकिन, 50 के स्कोर पर ही केएम आसिफ ने आरसीबी को पहला झटका विराट कोहली को 18 रन पर यशस्वी के हाथों कैच आउट कराकर दिया। इसके बाद फाफ ने मैक्सवेल के साथ पारी को संभाला, लेकिन 119 के स्कोर पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी 44 गेंदों पर 55 रन बनाकर केएम आसिफ का शिकार बने।
मैक्सवेल ने लगाया तूफानी अर्धशतक
फाफ डु प्लेसिस के बाद महिपाल लोमरोर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन वह दो गेंद पर महज एक रन बनाकर जैम्पा का शिकार बने। इसके बाद अगली ही गेंद पर जैम्पा ने दिनेश कार्तिक को पगबाधा आउट कर आरसीबी को 120 के स्कोर पर बड़ा झटका दिया। इसके बाद मैक्सवेल ने 32 गेंदों पर 54 रन की तूफानी पारी खेली। संदीप शर्मा ने 137 के स्कोर पर मैक्सवेल को बोल्ड कर पांचवा झटका दिया। इस तरह आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।
Published on:
14 May 2023 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
