नई दिल्लीPublished: Mar 28, 2023 01:35:55 pm
Siddharth Rai
Indian Premier league 2023 Schedule, timing, venues, squads: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन का आगाज 31 मार्च को होने जा रहा है। सभी टीमें इस मेगा इवैंट की तैयारियों में जुट गई हैं। इस लीग का पहला मुक़ाबला डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस (GG) और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
कई सालों बाद आईपीएल होम अवे फॉर्मैट में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 के सभी मुक़ाबले दोपहर 3:30 और रात 2.30 बजे से खेले जाएंगे। 52 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 72 मुक़ाबले खेले जाएंगे। इनमें से 18 डबल हेडर होंगे। डबल हेडर मैच का मतलब है कि एक मैच दोपहर में खेला जाएगा और दूसरा शाम के वक्त खेला जाएगा। ये सभी मुक़ाबले 12 अलग -अलग स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस दौरान प्रतेक टीम 14-14 मुक़ाबले खेलेगी। जिनमें 7 होम और 7 अवे मुक़ाबले होंगे।
पिछले साल की तरह इस साल भी टीमों को पांच- पांच के दो ग्रुप में बंता गया है। ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं, जबकि ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद हैं। सभी टीमें अपने ग्रुप की अन्य चार टीमों से दो -दो मुक़ाबले खेलेंगी। वहीं अन्य ग्रुप की किसी एक टीम से दो मुक़ाबले वहीं अन्य 4 टीमों से एक-एक मैच खीलेगी।