10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023 में धमाल मचा रहे हैं ये 5 युवा खिलाड़ी, टीम इंडिया से जल्द आ सकता है बुलावा

IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में कई युवा खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज एक 20 वर्षीय बल्लेबाज हैं, वही चेन्नई के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले भी ऐसे युवा गेंदबाज हैं जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। ऐसे ही 5 खिलाड़ी का नाम हम आपको बताएँगे जो इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनको टीम इंडिया से जल्द बुलावा आ सकता है।

4 min read
Google source verification
tilak_suyash.jpg

ipl 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज तुषार देशपांडे है। जो अब तक 12 विकेट ले चुके हैं, और पर्पल कैप की रेस में शामिल है। इस सीजन से पहले बहुत कम लोग इस नाम से वाकिफ थे। वही मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा, ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि तिलक वर्मा हैं। जिनकी उम्र महज अभी 20 साल है और आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस का बैकबोन बन चुके हैं। इस लिस्ट में इन दोनों के अलावा तीन और ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जिनकी चर्चा पहले तो ज्यादा नहीं हुई। लेकिन आईपीएल 2023 में इन्हीं का जलवा है। आज हम आपको उन्हीं प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही टीम इंडिया से बुलावा आ सकता है।

1. तिलक वर्मा- इस लिस्ट में पहला नाम मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज तिलक वर्मा का है। आईपीएल 2023 में तिलक का प्रदर्शन कमाल का रहा है। अब तक सात मैचों में तिलक 219 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 155 का रहा है। 2 अप्रैल 2023 को बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तिलक ने 46 गेंदों में 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।

तिलक वर्मा का पिछला सीजन भी कमाल कर रहा था। तब उन्होंने 14 मैचों में 397 रन बनाए थे। इस सीजन कप्तान रोहित भी तिलक की तारीफ कर चुके हैं। ऐसे में अगर वह जल्द ही टीम इंडिया के लिए बुलाए जाए तो ज्यादा हैरानी नहीं होगी।


2. रिंकू सिंह-
2018 से ही रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हुए हैं। आईपीएल 2023 के नीलामी में कोलकाता ने उन्हें 55 लाख में खरीदा था। 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले हुए मुकाबले के बाद शायद ही कोई ऐसा क्रिकेट का प्रशंसक हो जो इस नाम से वाकिफ ना हो गया हो।

रिंकू ने इस मैच में अंतिम 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। रिंकू इस मैच के बाद भी नहीं रुके, अब तक 8 मुकाबले में रिंकू 62 की औसत से 251 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 159 का रहा है और इन 8 मैचों में रिंकू चार बार अविजित भी रहे।


3. सुयश शर्मा-
लिस्ट में अगला नाम कोलकाता नाइट राइडर्स के 20 वर्षीय युवा स्पिनर सुयश शर्मा का है। जिन्हें कोलकाता ने 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था और अपने पहले ही मैच में बतौर इंपैक्ट प्लेयर उतरने के बाद उन्होंने ऐसा कमाल किया कि हर जगह उनकी तारीफ हो रही है।

इस मैच में बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट हासिल किए थे। शर्मा अब तक इस सीजन 6 मैच में 9 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उनका इकोनामी लगभग 8 के करीब रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स का यह लड़का अब टीम इंडिया में शामिल होने के लिए दरवाजा खटखटा रहा है। अभी सुयश दिल्ली अंडर 25 टीम मैच खेलते हैं।


4. यशस्वी जयसवाल
- 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले किस तरह का फॉर्म यशस्वी जयसवाल दिखा रहे हैं। उससे यह पता चलता है कि जब चयनकर्ता वर्ल्ड कप के लिए टीम का चुनाव करने बैठेंगे तो इस नाम पर तो जरूर ही चर्चा करेंगे। क्योंकि इस खिलाड़ी ने प्रदर्शन ही इतना कमाल किया है।

यशस्वी जयसवाल राजस्थान के लिए अब तक की सीजन 8 मैचों में 38 की औसत से 304 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 150 कर रहा है। आईपीएल 2023 का आगज भी यशस्वी ने बड़े धमाकेदार अंदाज में 37 गेंदों पर 54 रन की पारी खेलकर किया था।

यशस्वी जयसवाल अब तक कुल 30 आईपीएल मैचों में लगभग 26 की औसत से 774 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136 का रहा है। 2020 की नीलामी में राजस्थान ने इन्हें 2.4 करोड़ में खरीदा था।


5. तुषार देशपांडे-
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे का नाम इस लिस्ट में आखरी नंबर पर है। आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में चेन्नई ने 20 लाख में खरीदा था। तुषार ने अपने प्रदर्शन के जरिए चेन्नई सुपर किंग्स के इस फैसले को सही साबित कर दिया।

आईपीएल इतिहास में पहले इम्पैक्ट प्लेयर बने देशपांडे अब तक खेले 8 मैचों में 22.86 की औसत से 14 विकेट झटक चुके हैं। शुरुआती मैचों में देशपांडे एक्स्ट्रा गेंद डालने के कारण जूझ रहे थे। लेकिन धोनी और फ्लेमिंग की सलाह के बाद उन्होंने गेंदबाजी में सुधार की। तुषार देशपांडे अभी पर्पल कैप कि रेस में है।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप से पहले भारत को मिला सहवाग जैसा विस्फोटक ओपनर
यह भी पढ़ें : T-20 में टेस्ट जैसा खेल रहे ये तगड़े बल्लेबाज, लिस्ट में विराट, राहुल, रोहित सहित ये नाम