
कौन है कोहली का वो जिगरी दोस्त जिसे आंखों पर काली पट्टी होने के बावजूद पहचान गए, दिखा गजब याराना
ipl 2023 Virat Kohli Blindfold Challenge RCB Players : आईपीएल 2023 में किंग कोहली का बल्ला जम कर रन बरसा रहा है। पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 18 महीने बाद आरसीबी की कप्तानी संभाली थी और उस मैच में टीम को 24 रनों से जीत मिली। विराट कोहली ने इस मैच में T20 करियर का 89वां अर्धशतक लगाया साथ में 600 चौके के आंकड़े को छूने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। पहले नंबर पर इस लिस्ट में शिखर धवन है।
आंखों पर काली पट्टी बांध लिए ब्लाइंडफोल्ड चैलेंज
सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि विराट कोहली की आंखों पर काली पट्टी बंधी हुई है और वह अपने साथी खिलाड़ियों की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं। उनके सामने सबसे पहले दिनेश कार्तिक आते हैं और विराट कोहली पहले उन्हें सिराज बताते हैं फिर दिनेश कार्तिक को पहचान लेते हैं। इसके बाद उनके सामने मोहम्मद सिराज आते हैं, फिर कोहली उन्हें छूते हैं, और बाद में उनकी घड़ी को छूकर बता देते हैं कि वह टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं।
तीसरे नंबर पर आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस आते हैं। फिर कोहली उसमें कहते हुए सुने जा सकते हैं कि 'लेफ्ट आर्म नो वाच' राइट आर्म टैटू, फिर कोहली प्लेसिस को पहचान लेते हैं।
फिर आता है जिगरी दोस्त
इसके बाद आता है कोहली का जिगरी दोस्त भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री जिनके हाथ में क्रिकेट बॉल होता है ताकि कोहली को लगे की कोई क्रिकेटर होगा। लेकिन कोहली अपने दोस्त को कैसे न पहचानते। विराट कोहली पहले उनके हाथ से गेंद ले लेते हैं और कहते हैं क्या है ये, फिर उनको छूने के बाद बताते हैं यह बच्चा कौन है। यह कौन है भाई, छोटी हाइट का लड़का है और तगड़ा है। बाल बहुत हार्ड है इसके। इसके बाद उन्हें एक क्लू दिया जाता है कि वह तेज ऑलराउंडर है। फिर कोहली उन्हें पहचान लेते हैं और दोनों जम कर हंसने लगते हैं।
यह भी पढ़ें : स्कूल में गेंदबाजी करते देखा, फिर चिठ्ठी लिखकर पास बुलाया, अब बनेगा आईपीएल का सुपरस्टार
Published on:
22 Apr 2023 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
