1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएल में ऋषभ पंत नहीं खेले तो कौन होगा दिल्ली कैपिटल का कप्तान, ये दो दिग्गज हैं दावेदार

Rishabh Pant : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत एक कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें कई गंभीर चोट लगी है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें पूरी तरह फिट होने में तीन से चार महीने लग सकते हैं। ऐसे में उनका फिलहाल क्रिकेट के मैदान पर लौटना असंभव है। अगर वह आईपीएल में भी नहीं लौटे तो दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लग सकता है। ऐसे में टीम नए कप्तान के बारे विचार कर सकती है। आइये जानें पंत की गैरमौजूदगी में किसको कप्तान बनाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
rishabh-pant-delhi-capitals.jpg

आईपीएल में ऋषभ पंत नहीं खेले तो कौन होगा दिल्ली कैपिटल का कप्तान, ये दो दिग्गज हैं दावेदार।

Rishabh Pant : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उत्तराखंड के रुड़की के पास हुए एक कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पंत दिल्ली से उत्तराखंड अपनी कार से जा रहे थे कि इसी बीच उनकी कार की डिवाइडर से टक्कर हो गई और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। ऋषभ पंत को तत्काल देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं, लेकिन पंत को सिर और पैर में चोट लगी है। उनकी पीठ पर भी चोट लगी है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें पूरी तरह फिट होने में तीन से चार महीने लग सकते हैं। ऐसे में उनका फिलहाल क्रिकेट के मैदान पर लौटना असंभव है।

बता दें कि ऋषभ पंत श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने जा रही टी20 और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है। लेकिन, आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में उनका चयन तय था, लेकिन माना जा रहा है कि ऋषभ पंत टेस्ट सीरीज नहीं खेल सकेंगे। आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी यह चिंता का विषय है, क्योंकि ऋषभ पंत टीम के कप्तान हैं। आईपीएल 2023 से पहले अगर पंत उससे पहले फिट नहीं हो सके तो टीम को कप्तान के अन्य विकल्प देखने होंगे। हालांकि टीम के पास कुछ अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो कप्तानी के प्रमुख दावेदार हैं।

डेविड वॉर्नर कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार

ऋषभ पंत अगर आईपीएल में वापसी नहीं कर पाए तो उनके स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की कमान डेविड वॉर्नर को सौंप सकते हैं। डेविड वॉर्नर को अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल दोनों में ही कप्तानी का अनुभव है। वॉर्नर लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभाल चुके हैं। आईपीएल में वार्नर को 69 मैचों में कप्तानी का अनुभव प्राप्त है। वार्नर की कप्तानी में टीम 35 मैच जीती है तो 32 हारी है। जबकि दो मैच टाई रहे हैं। वार्नर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 162 मैचों में 42.01 की औसत से 5881 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 55 अर्धशतक और 4 शतक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े -ऋषभ पंत की हालत को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी, जानें कितनी गंभीर हैं चोट

पृथ्वी शॉ को सौंपी जा सकती है कमान

दिल्ली कैपिटल्स की कमान डेविड वॉर्नर की जगह पृथ्वी शॉ को भी सौंपी जा सकती है। पृथ्वी शॉ शुरुआत से ही दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पृथ्वी को अंडर-19 और मुंबई की घरेलू टीम का नेतृत्व करने का अनुभव है। पृथ्वी की कप्तानी में भारत अंडर-19 विश्व कप जीत चुका है। आईपीएल में पृथ्वी शॉ को 63 मुकाबले खेलने का अनुभव है। वह गेम प्लान करने की समझ रखते हैं। इसके साथ ही उनकी उम्र भी काफी कम है। टीम प्रबंधन उन्हें कप्तान बना सकता है।

यह भी पढ़े - क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के घर बजी शहनाई, शादी के बंधन में बंधी बेटी