IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ऐसे चार भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने महज 21 साल की उम्र में शतक लगया है। इनमें से एक खिलाड़ी इस सीजन भाग नहीं ले रहा है।
ipl 2023 इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा मंच है, जहां पर युवा खिलाड़ी अपने टैलेंट दिखा के टीम इंडिया में जगह बनाते हैं। उदाहरण के तौर पर हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल जैसे कई खिलाड़ी हैं। जो इसी टूर्नामेंट के वजह से टीम इंडिया में चुने गए। आज हम ऐसे ही 4 भारतीय बल्लेबाजों के नाम आपको बताएंगे जो महज 21 साल की उम्र में ही इस टूर्नामेंट में शतक लगा चुके हैं। इनमें से एक बल्लेबाज तो ऐसा है जिसे लिमिटेड फॉर्मेट में भारतीय टीम का फ्यूचर कप्तान माना जाता है। बीते 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल भी लिस्ट में शामिल हो गए। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 यशस्वी के लिए शानदार बीत रहा है। 16वें सीजन में यशस्वी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। आइए हम आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताते हैं, जो इस टूर्नामेंट में महज 21 साल की उम्र में शतक लगाकर अपना नाम इतिहास में दर्ज कर चुके हैं।
जानिए इन चार खिलाड़ियों के नाम
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है, मनीष पांडे का जब उन्होंने 2009 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 114 रन बनाए थे। यह किसी भारतीय का इंडियन प्रीमियर लीग में पहला शतक था। इसके बाद नंबर आता है ऋषभ पंत का, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में 128 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में ऋषभ पंत अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर जमकर बरसे थे।
तीसरे नंबर पर नाम आता है, देवदत्त पडिक्कल का जो आरसीबी के तरफ से खेलते हुए एक मैच में 101 रन बनाए थे। RCB के तरफ से इनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था, फिर भी आरसीबी ने इन्हें रिलीज कर दिया और अभी देवदत्त पडिक्कल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं। फिर चौथे नंबर पर नाम आता है यशस्वी जयसवाल का। जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 30 अप्रैल को 124 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। इन सभी नामों में मनीष पाण्डेय एक ऐसा नाम है जो बहुत से लोगों के जेहन में नहीं होगा।
यह चारों बल्लेबाज महज 21 की उम्र में विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट लीग में शतक बना चुके हैं। ऋषभ पंत इस बार आईपीएल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। वह फिलहाल चोटिल हैं। ऋषभ पंत वो बल्लेबाज है, जिन्हें भारत का फ्यूचर कैप्टन माना जाता है। ऋषभ पंत टीम इंडिया में कब तक वापसी करेंगे, यह कहना मुश्किल है। क्योंकि उनकी कार जब डिवाइडर से टकराई थी, तब उस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे।
यह भी पढ़ें: Yashasvi की पारी पर Kohli ने वो कह दिया जो आज तक किसी के लिए नहीं कहा था
धोनी को अपना आदर्श मानते हैं यशस्वी
रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलने के बाद यशस्वी जायसवाल ने मीडिया के लोगों से बात की। इस दौरान जायसवाल ने बताया कि मैं हमेशा धोनी सर, विराट कोहली भैया , रोहित शर्मा भैया, जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों से सीखने की कोशिश करता हूं। उनके इनपुट्स मुझे अपने खेल को निखारने में काफी मदद करते हैं।
यशस्वी जायसवाल पहले भी कई मौकों पर कह चुके हैं की वो एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। आईपीएल के एक सीजन के दौरान उन्होंने एमएस धोनी को देख अपने हाथ जोड़ लिए थे। वह फोटो भी सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हुआ था और लोग इसे देखने के बाद कहने लगे थे एक आल टाइम लीजेंड को भविष्य एक का लीजेंड प्रणाम कर रहा है।
यह भी पढ़ें: इन टीमों को मिलेंगे फाइनल में एंट्री के दो मौके, पॉइंट्स टेबल में मचा है घमासान