31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2024 Auction: अजिंक्य रहाणे समेत इन खिलाड़ियों को CSK ने किया रीटेन, स्टोक्स, रायुडू, जैसे आठ खिलाड़ियों की छुट्टी

चेन्नई ने बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, अंबाती रायुडू और काइल जैमीसन जैसे आठ खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। वहीं अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, शिवम दुबे, जैसे कई खिलाड़ियों को रीटेन किया गया है।

2 min read
Google source verification
csk.png

Chennai Super Kings players Released and Retained IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस मेगा टूर्नामेंट के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी को लेकर रोडमैप तैयार किया जा रहा है और यह ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में कराया जाएगा। ऑक्शन से पहले ट्रेडिंग विंडो फिलहाल खुली है और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के बीच खिलाड़ियों की अदला-बदली चल रही है। इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी की है।

चेन्नई ने बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, अंबाती रायुडू और काइल जैमीसन जैसे आठ खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। वहीं अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, शिवम दुबे, जैसे कई खिलाड़ियों को रीटेन किया गया है। आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की समय सीमा रविवार शाम 5 बजे तक थी।

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स ने अपने कार्यभार और फिटनेस के प्रबंधन के कारण आईपीएल 2024 से बाहर होने का विकल्प चुना। फ्रेंचाइजी द्वारा 16.25 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद इंजरी ने उनकी आईपीएल 2023 भागीदारी को केवल दो मैचों तक सीमित कर दिया था। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस को चेन्नई के विजयी आईपीएल 2023 सीज़न में ज्यादा मौके नहीं मिले थे।

चेन्नई द्वारा गुजरात टाइटंस को हराने के बाद रायडू ने आईपीएल से संन्यास ले लिया था। जबकि, जैमीसन पीठ की चोट के कारण 2023 सीज़न के लिए उपलब्ध नहीं थे। चेन्नई द्वारा रिलीज़ किए गए अन्य खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसंडा मगाला शामिल हैं, जो आईपीएल 2023 में चोटों से जूझ रहे थे। साथ ही भगत वर्मा, सुभ्रांशु सेनापति और आकाश सिंह, जिन्होंने अपने पिछले आईपीएल सीज़न में फ्रेंचाइजी के लिए कुछ मैच खेले थे।

चेन्नई के पास अब 32.1 करोड़ रुपये का पर्स है और उनकी टीम में छह स्थान शेष हैं जिनमें से तीन विदेशी हैं। अब उनका लक्ष्य 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली आईपीएल मिनी-नीलामी में यह स्लॉट दमदार खिलाड़ियों से भरना है।

रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट - महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्षणा, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल।

रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट - बेन स्टोक्स ड्वेन प्रिटोरियस, काइल जेमीसन, आकाश सिंह, अंबाती रायडू (रिटायर), सिसंदा मगाला, भगत वर्मा, सुभ्रांशु सेनापति।