19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2024: MI ने अफ्रीका से बुलाया 17 साल का तेज गेंदबाज, U19 वर्ल्डकप में मचाया था गदर

Kwena Maphaka ने हाल में आयोजित हुए अंडर 19 वर्ल्डकप 2024 में शानदार गेंदबाजी की थी और कुल 21 विकेट हासिल किए थे.

2 min read
Google source verification
maphaka.jpg

Mumbai Indians Replacemenet in IPL 2024: शुक्रवार से इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है और पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के आगाज से पहले सभी टीमें अपनी तैयारी दुरुस्त कर लेना चाहती हैं. उसी दौर में मुंबई इंडियंस ने अपनी तेज गेंदबाजी आक्रमण को और खुंखार बनाने के लिए साउथ अफ्रीका के 17 साल के तेज गेंदबाज की अपनी टीम के साथ जोड़ा है.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले एमएस धोनी नए अवतार में, थाला के हेयर स्टाइल ने मचाया तहलका

मुंबई इंडियंस ने श्रीलंका के दिलशान मधुशंका की जगह साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को टीम को साथ जोड़ा है. मफाका ने अंडर 19 वर्ल्डकप में शानदार गेंदबाजी की थी और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. उन्होंने उस अंडर 19 वर्ल्डकप में भारत के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी की थी और 3 विकेट चटकाए थे. मफाका ने पूरे टूर्नामेंट में गदर मचाया और कुल 21 विकेट चटकाए.

मफाका की सबसे बड़ी ताकत

मफाका की सबसे बड़ी ताकत उनकी यॉर्कर है. वह लगातार 140KM की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. मफाका के मुंबई इंडियंस में शामिल होने से उनकी तेज गेंदबाजी आक्रमण और खतरनाक हो गई है. बुमराह की अगुवाई में जब यह तेज गेंदबाज विरधी बल्लेबाजों के सामने उतरेंगे तो नजारा देखने लायक होगा. इस रिप्लेसमेंट से मुंबई को न सिर्फ गेंदबाजी आक्रामण को मजबूत करने में मदद मिली है, बल्कि करोड़ों का फायदा हुआ है.

चोट की वजह से मधुशंका IPL से बाहर

दिलशान मधुशंका को मुंबई इंडियंस ने 4.6 करोड़ रुपए में खरीदा था. दिलशान बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वह उस सीरीज के साथ आईपीएल 2024 के पूरे टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए हैं. दूसरी ओर बात मफाका की की जाए तो वह अनकैप्ड प्लेयर के तौर में मुंबई के साथ जुड़ रहे हैं और उन्होंने 20 लाख रुपए मिलेंगे. ऐसे में मुंबई को इससे 4.2 करोड़ रुपए का फायदा भी हुआ है.