scriptIPl 2024: पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 215 रनों का लक्ष्य, प्रभसिमरन सिंह ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक | Patrika News
क्रिकेट

IPl 2024: पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 215 रनों का लक्ष्य, प्रभसिमरन सिंह ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 214 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह ने 45 गेंद पर सात चौके और चार छक्के की मदद से 71 रन की पारी खेली।

नई दिल्लीMay 19, 2024 / 05:15 pm

Siddharth Rai

Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 69वां मुक़ाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब किंग्स ने सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की शानदार बल्लेबाजी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 215 रनों का लक्ष्य रखा है।
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 214 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह ने 45 गेंद पर सात चौके और चार छक्के की मदद से 71 रन बनाए। वहीं उनके साथी सलामी बल्लेबाज अथर्व तायदे ने 27 गेंद पर पांच चौके और दो सिक्स की मदद से 46 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 55 गेंद पर 97 रन की साझेदारी की।
इन दोनों के अलावा राइली रूसो ने 24 गेंद पर तीन चौके और चार छक्के की मदद से 49 रनों का योगदान दिया। अंत मे कप्तान जीतेश शर्मा ने 15 गेंद पर 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को 200 के पार पहुंचाया। अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टी नटराजन ने दो, विजयकांत व्यासकांत और कप्तान पैट कमिंस ने एक – एक सफलता हासिल की।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IPl 2024: पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 215 रनों का लक्ष्य, प्रभसिमरन सिंह ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक

ट्रेंडिंग वीडियो