
KKR vs SRH Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के एक लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287 रन बनाकर इतिहास रचने वाली सनराइजर्स हैदराबाद आज 113 रन पर ही ढेर हो गई। खिताबी मुकाबले में जिस टीम से उम्मीद थी कि एक बार फिर रनों का अंबार लगाएगी, उसके एक गेंदबाज को टॉप स्कोरर बनना पड़ा। टीम के 9 बल्लेबाज 20 के आंकड़े को भी नहीं छू सके। इसी टीम ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। बात ज्यादा पूरानी नहीं है। इसी सीजन RCB के खिलाफ हैदराबाद ने यह कारनामा किया था लेकिन फाइनल में उनके बल्लेबाजों ने कोलकाता के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए।
जिन दो बल्लेबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छी शुरुआत दी थी वह आज पूरी तरह फ्लॉप रहे। एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन भी नहीं चले। अब्दुल समद और नितीश राणा का बल्ला भी खामोस रहा। राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास नहीं कर सके और यह सब हुआ कोलकाता के गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी की बदौलत। कोलकाता की ओस से 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल हुआ और सभी को विकेट हासिल हुई। स्टार्क ने सनराइजर्स की बैटिंग लाइनअप में सेंध लगाने की शुरुआत की और आंद्रे रसेल ने उसका अंत किया और मैच में सबसे ज्यादा विकेट भी हासिल किए।
हैदराबाद का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला उसके लिए गलत साबित हुआ। मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक शर्मा को बेहतरीन अंदाज में बोल्ड का हैदराबाद को ऐसा झटका दिया जिससे उसकी पारी अंत तक उबर नहीं पाई। आतिशी शुरुआत के लिए जानी जाने वाली हैदराबाद को नॉकआउट में लगातार दूसरी बार कोलकाता ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया । स्टार्क ने पावरप्ले में शुरुआती झटके दिए। वरुण चक्रवर्ती और हर्षित ने बीच के ओवरों में विकेट निकालने का काम किया। रसेल ने 19 रन पर तीन विकेट झटक लिए और हैदराबाद की टीम देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
Updated on:
26 May 2024 10:01 pm
Published on:
26 May 2024 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
