3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025: 27 करोड़ के ऋषभ पंत का बुरा हाल, 4 मैच में बनाए 19 रन, बल्ले से निकला मात्र एक ‘छक्का’, क्या KKR के खिलाफ करेंगे कमाल?

IPL 2025: ऋषभ पंत इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें लखनऊ फ्रेंचाइज़ी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा और टीम की कमान भी सौंपी गई। हालांकि अब तक वह न तो बल्लेबाज के रूप में कमाल दिखा पाए हैं और न ही कप्तान के तौर पर। टीम चार में से केवल दो मुकाबले जीत पाई है और फिलहाल अंक तालिका में छठे स्थान पर है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Apr 07, 2025

rishabh pant

Rishabh Pant, Lucknow Super Giants, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं। माना जा रहा था कि पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों की नाक में दम कर देंगे। लेकिन अब तक के चार मुकाबलों में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है, और इसी वजह से वह आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं।

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं पंत

ऋषभ पंत इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें लखनऊ फ्रेंचाइज़ी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा और टीम की कमान भी सौंपी गई। हालांकि अब तक वह न तो बल्लेबाज के रूप में कमाल दिखा पाए हैं और न ही कप्तान के तौर पर। टीम चार में से केवल दो मुकाबले जीत पाई है और फिलहाल अंक तालिका में छठे स्थान पर है।

पंत ने चार मैचों में सिर्फ 19 रन बनाए

टीम की सबसे बड़ी चिंता पंत की फॉर्म है। उन्होंने अब तक चार मैचों में सिर्फ 19 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 15 रन रहा है। इन चार पारियों में उन्होंने कुल 32 गेंदें खेलीं, और सिर्फ एक बार ही गेंद को सीमा रेखा के पार भेज पाए—वो भी एक छक्के के रूप में।

अगर मैच दर मैच पंत के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो तस्वीर और भी साफ हो जाती है:
24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वह खाता खोले बिना आउट हो गए।
27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 15 रन बनाए।
1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के सामने केवल 2 रन बना सके।
4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के विरुद्ध भी सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

ऋषभ की खराब फॉर्म का असर टीम के मिडिल ऑर्डर पर भी पड़ा है। हालांकि निकोलस पूरन और मिशेल मार्श ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पूरन 201 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं, जबकि मार्श 184 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इनके अलावा टीम का कोई और बल्लेबाज टॉप 20 में भी जगह नहीं बना पाया है।

क्या KKR के खिलाफ चलेगा बल्ला?

अब LSG का अगला मुकाबला 8 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ है। सबकी निगाहें एक बार फिर ऋषभ पंत पर होंगी। फैंस को उम्मीद है कि इस मैच में पंत बल्ले से जोरदार वापसी करेंगे और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।