20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IPL Team Owners meeting with BCCI: आईपीएल मालिकों के साथ BCCI इस तारीख को करेगी मीटिंग! अब तक के सबसे बड़े मुद्दे पर होगी बात

IPL 2025 से पहले फ्रेंचाइजी अपने कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी और सबसे पहले रिटेन किए गए खिलाड़ी को कितने रुपए देने होंगे, इस मुद्दे पर जल्द ही राय बन सकती है।

IPL Team Owners meeting with BCCI

IPL Team Owners meeting with BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के मालिकों की बैठक इस महीने के अंत में होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई ने मालिकों से 30 या 31 जुलाई को होने वाली बैठक के लिए उपलब्ध रहने को कहा है, हालांकि अभी तक तारीख तय नहीं की गई है। मीटिंग मुंबई में बीसीसीआई ऑफिस में होने की उम्मीद है। आम तौर पर ऐसी मीटिंग्स किसी पांच सितारा होटल में होती हैं, लेकिन बीसीसीआई मालिकों को वानखेड़े स्टेडियम परिसर के अंदर अपने नए बने ऑफिस में बुलाने पर विचार कर रहा है।

IPL Team Owners meeting with BCCI: इस बार रिटेन खिलाड़ियों की बढ़ेगी संख्या?

मीटिंग का मुख्य एजेंडा खिलाड़ियों को IPL 2025 में रिटेन करने का मुख्य मुद्दा होगा। फ्रैंचाइजी मालिकों के रिटेंशन की संख्या पर अलग-अलग विचार हैं। कुछ लोगों का तर्क है कि निरंतरता आवश्यक है, क्योंकि अधिकांश फ्रैंचाइजी अब 17 सालों से अधिक समय से खेल रही हैं और संभावित रिटेंशन की संख्या आठ तक होनी चाहिए। यह तर्क दिया जा रहा है कि फैंस कुछ ऐसे खिलाड़ियों से जुड़े रहते हैं तो लंबे समय से एक ही टीम के साथ रहते हैं, जिन्हें फ्रैंचाइजी की छवि के अभिन्न अंग के रूप में देखा जाता है।

कुछ फ्रैंचाइजी ने बीसीसीआई को रिटेंशन की संख्या कम से कम करने की भी सलाह दी है। इस बात पर भी बहस चल रही है कि मेगा-नीलामी में राइट टू मैच (RTM) विकल्प होना चाहिए या नहीं। मीटिंग में सैलरी सीमा पर भी चर्चा होगी, जो अगले तीन साल साइकल के पहले वर्ष में लगभग 120 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। इसके बाद खिलाड़ी के रिटेंशन कीमत पर भी चर्चा हो सकती है। पहले, शीर्ष रिटेंशन का वेतन वेतन सीमा का लगभग 16-17 प्रतिशत था।

ये भी पढ़ें: रियो और टोक्यो ओलंपिक की निराशा को दूर करने के लिए भारतीय शूटर तैयार, इन निशानेबाजों से सबसे बड़ी आस