
Mumbai Indians
Slow Over Rates, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का पहला मुक़ाबला 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए स्लो ओवर रेट के नियमों में बदलाव किया है। बोर्ड के मुताबिक अब स्लो ओवर रेट पर टीम के कप्तानों को बैन नहीं किया जाएगा। अब इसके बजाय उनके डिमेरिट अंक काटे जाएंगे।
गुरुवार को मुंबई में कप्तानों की बैठक में कई अहम फैसलों पर चर्चा हुई। इनमें से एक स्लो ओवर रेट का भी मुद्दा था। अब स्लो ओवर रेट पर आईसीसी की तरह डिमेरिट पॉइंट सिस्टम लागू किया जाएगा। डिमेरिट पॉइंट तीन साल तक रहेंगे। कप्तान को डिमेरिट पॉइंट मिलेंगे, लेकिन धीमी ओवर गति के लिए मैच से बाहर नहीं किया जाएगा।
यह कदम पिछले चरण में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत पर तीसरी बार धीमी ओवर गति के उल्लघंन के लिए एक मैच का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उठाया गया है। हार्दिक इस प्रतिबंध के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2025 चरण का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'लेवल एक के उल्लघंन से डिमेरिट अंकों के साथ 25 से 75 प्रतिशत मैच फीस काटी जाएगी। जिसकी गणना अगले तीन वर्षों के लिए की जाएगी। लेवल दो का उल्लघंन गंभीर होने पर चार डिमेरिट अंक मिलेंगे। इससे भविष्य में मैच से बैन भी लग सकता है।
Published on:
21 Mar 2025 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
