31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CSK vs PBKS: टूट जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स का सपना या पंजाब की राहें होंगी मुश्किल? कांटे की टक्कर में 2 किंग्स आमने सामने

CSK vs PBKS: पीबीकेएस के खिलाफ भी धोनी का रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है और उन्होंने इस टीम के खिलाफ 28 पारियों में 43.5 की औसत और 151 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
CSK vs PBKS

CSK vs PBKS: आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से उनके घरेलू मैदान चेपक में होगा। पीबीकेएस की टीम नौ मैचों में पांच जीत, तीन हार और एक रद्द मुकाबले के साथ अंक तालिका के एकदम बीचों-बीच है, वहीं पांच बार की चैंपियन सीएसके नौ मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ अंक तालिका में एकदम नीचे है। इस मैच में हार के साथ चेन्नई का सफर पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। तो दूसरी ओर पंजाब हारी तो उनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी। दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मैच हुए हैं, जिसमें मुकाबला कांटे का रहा है। इन 31 मैचों में सीएसके को 16 जबकि पीबीकेएस को 15 मैचों में जीत मिली है।

2022 से पंजाब किंग्स रही है भारी

चेपक में मुकाबला बराबरी का है और दोनों ने आठ में से चार-चार मुकाबले जीते हैं। वहीं हालिया दौर की बात की जाए तो 2022 से हुए छह मुकाबलों में पंजाब को पांच जबकि सीएसके को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। इस मैच में चेन्नई के लोगों को अपने थाला यानी एम एस धोनी की बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिल सकता है। अर्शदीप सिंह, पीबीकेएस के मुख्य गेंदबाज हैं और वह डेथ में अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि धोनी के सामने उनकी एक भी नहीं चलती और धोनी उन पर 178 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। चार पारियों में अर्शदीप एक भी बार धोनी को आउट नहीं कर पाए हैं।

ओवरऑल पीबीकेएस के खिलाफ भी धोनी का रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है और उन्होंने इस टीम के खिलाफ 28 पारियों में 43.5 की औसत और 151 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। लेकिन युजवेंद्र चहल के खिलाफ धोनी कुछ संघर्ष करते हुए नजर आते हैं और उन्होंने धोनी को आईपीएल में तीन पारियों में आउट किया है। हालांकि धोनी भी चहल पर 34 की औसत और 128 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

चहल होंगे पंजाब के मुख्य हथियार

चहल ना सिर्फ धोनी बल्कि सीएसके के अधिकतर बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। उन्होंने धोनी की तरह दीपक हुड्डा को भी टी20 मैचों में तीन बार आउट किया है, जबकि राहुल त्रिपाठी, रवींद्र जडेजा और विजय शंकर भी उनका दो-दो बार शिकार हुए हैं। इसमें से किसी भी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट चहल के खिलाफ 140 से अधिक नहीं है, जबकि राहुल तो चहल पर सिर्फ 98 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। सिर्फ सैम करन ही चहल पर 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि चहल उनको एक भी बार आउट नहीं कर पाए हैं।

पंजाब को लगता है जडेजा से डर!

इस साल जडेजा का प्रदर्शन अपने नाम के अनुरूप नहीं रहा है और नौ मैचों में चार बार ऐसा हुआ है कि उन्हें कोई विकेट भी ना मिला हो। हालांकि इस मैच में जडेजा की फॉर्म में वापसी हो सकती है क्योंकि पीबीकेएस के बल्लेबाजों के खिलाफ जडेजा का टी20 रिकॉर्ड बहुत बेहतरीन है। वह ग्लेन मैक्सवेल को सात जबकि मार्कस स्टॉयनिस को दो बार टी20 मैचों में आउट कर चुके हैं। उन्होंने पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर को 11 पारियों में सिर्फ एक बार आउट किया है, लेकिन 90 के स्ट्राइक रेट के साथ श्रेयस उनके खिलाफ संघर्ष करते नजर आते हैं। इसके अलावा जडेजा ने फॉर्म में चल रहे पीबीकेएस के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को दो पारियों में दो बार आउट किया है।

ये भी पढ़ें: 6 साल की उम्र से वैभव रघुवंशी का है राजस्थान रॉयल्स से रिश्ता, 8 साल पुरानी तस्वीर ने खोला राज़