3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LSG vs SRH: ‘लखनऊ जब तक IPL नहीं जीतेगी, लड़की वाले बोल रहे…’, मैच के दौरान खूब वायरल हुआ ये पोस्टर

LSG vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है तो लखनऊ की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं।

2 min read
Google source verification
IPL 2025 LSG vs SRH

आईपीएल 2025 के 62वें मैच के दौरान आउट होते हुए एडेन मार्करम (फोटो क्रेडिट-IPL)

LSG vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 62वें मुकाबले में लखनऊ को प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हर हाल में जीत हासिल करनी थी। फैंस भी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए तरह तरह के बोर्ड और पोस्टर लेकर स्टेडियम पहुंचे। लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत खराब रही थी लेकिन मिड सीजन में ये टीम पटरी पर लौटी और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जग गईं। हालांकि अब इस टीम को अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे। 3 में से एक भी मैच लखनऊ हारी तो रेस से बाहर हो जाएगी।

मैच के दौरान वायरल हुआ पोस्टर

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में LSG के फैंस अपनी टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचे। इस दौरान एक ऐसा पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसमें लखनऊ की जीतने पर ही शादी की बात लिखी थी। स्टैंड में लखनऊ की टीम की जर्सी पहने एक फैन से पोस्टर दिखाया, जिसमें लिखा था, "लखनऊ जब तक आईपीएल नहीं जीतेगी, लड़की वाले बोल रहे शादी नहीं करेंगे।"

यह पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को हुए डबल-हेडर के बाद प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। लखनऊ के लिए जीतना जरूरी है क्योंकि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उसकी कड़ी टक्कर है।

सनराइजर्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। कप्तान पैट कमिंस ने माना कि टीम ने अपनी क्षमता के मुताबिक नहीं खेला है। टॉस के समय पहले गेंदबाजी चुनते हुए उन्होंने कहा, "हम जानना चाहते हैं कि हमारा लक्ष्य क्या है। पता नहीं कि विकेट क्या करेगा। हमने अपनी क्षमता के मुताबिक नहीं खेला है और इस मैच में वैसा प्रदर्शन करना चाहते हैं। कुछ चोटों के कारण नए खिलाड़ियों को कुछ मौके मिले हैं।

पंत ने कहा, "हम एक बार में एक मैच खेलना चाहते हैं और अपना 100 प्रतिशत देना चाहते हैं। यह दबाव हमेशा होता है। टीम वास्तव में अच्छी तरह से दोबारा एकजुट हुई है, और वे अच्छी स्थिति में हैं। विल ओ'रुर्के अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं।"

ये भी पढ़ें: ड्रीम 11 में इन खिलाड़ियों को किया अपनी टीम में शामिल तो बन सकते हैं मालामाल!