8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 Mega Auction: मेगा ऑक्शन में इस ‘पाकिस्तानी’ खिलाड़ी पर भी लगेगी बोली! टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गेंदबाजी से मचाया था कहर

राजनीतिक तनाव के चलते आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी बैन हैं। लेकिन इस बार पाकिस्तानी मूल के अली खान को खेलने का मौका मिल सकता है। आली का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुआ था।

2 min read
Google source verification

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजित किया जाएगा। ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। तीन खिलाड़ी एसोसिएट टीमों से हैं। जिसमें अमेरिकी क्रिकेटर अली खान, पूर्व भारतीय अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद और स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मक्मलेन का नाम शामिल है।

तीनों एसोसिएट खिलाड़ियों का बेस प्राइज़ 30 लाख रुपये हैं। इन में से उन्मुक्त चंद पहले आईपीएल खेल चुके हैं। वे आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (DD), राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेला था। वहीं पाकिस्तानी मूल के अली खान कोलकाता नाइट राडर्स (KKR) का हिस्सा रेह चुके हैं। लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था।

राजनीतिक तनाव के चलते आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी बैन हैं। लेकिन इस बार पाकिस्तानी मूल के अली खान को खेलने का मौका मिल सकता है। आली का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुआ था। हालांकि 18 साला की उम्र में वे अपने माता-पिता के साथ अमेरिका चले गए और वही के नागरिक बन गए। आली ने हालही में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी शानदार प्रदर्शन किया था।

आली ने यूएसए के लिए 15 वनडे मैचों में 16.42 की औसत से 33 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी मात्र 4.78 की रही है। वहीं दो बार उन्होंने पांच विकेट भी झटके हैं। अंतरराष्ट्रीय टी20 की बात करें तो आली ने 16 मैचों में 36.69 की औसत से 13 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी मात्र 8.49 की रही है।

ब्रैंडन मैकमुलेन की बात करें तो वो स्कॉटलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं। दाएं हाथ के बैटिंग ऑलराउंडर मैकमुलेन ने 26 वनडे की 23 पारियों में 19.56 की औसत से 36 विकेट झटके हैं। वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 26 मैचों की 22 पारियों में 46.74 की औसत से 888 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और दो अर्धशतक ठोके हैं।

अंतरराष्ट्रीय टी20 की बात करें तो मैकमुलेन ने 16 मैचों की सात पारियों में 63.0 की औसत से दो विकेट झटके हैं। वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 16 मैचों की 15 पारियों में 38.23 की औसत से 497रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 148.8 का रहा है। मैकमुलेन ने टी20 में छह अर्धशतक भी लगाए हैं।

इस बार मेगा ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ियों में 330 अनकैप्ड खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग