
Mujeeb Ur Rahman Replaces Allah Ghazanfar: IPL 2025 से पहले चोटिल हुए स्टार स्पिनर अल्लाह गजनफर की जगह मुंबई इंडियंस ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने दो दिन पहले ही पुष्टि की थी कि चोटिल अल्लाह गजनफर कम से कम चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। गजनफर को जिम्बाब्वे के दौरे पर चोट लग गई थी। अब मुंबई इंडियंस ने गजनफर की जगह आईपीएल 2025 के लिए स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान को टीम में शामिल करने का ऐलान किया है। इस तरह मुजीब की चार साल बाद आईपीएल में वापसी हुई है।
दरअसल, मुजीब उर रहमान को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था, लेकिन अब इस स्टार खिलाड़ी की लॉटरी लग गई है। खास बात ये है कि अल्लाह गजनफर को आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुजीब उर रहमान की जगह ही महज 20 लाख रुपये के बेस प्राइज पर साइन किया था, लेकिन वीजा संबंधी दिक्कतों के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका था।
बता दें कि अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान की चार साल बाद आईपीएल में वापसी हो रही है। उन्होंने अपना आखिरी मैच आईपीएल में 2021 में खेला था। उन्होंने अपना पहला आईपीएल 2018 में पंजाब किंग्स के लिए खेला था। डेब्यू सीजन में उन्होंने 11 मैचों में 7 से भी कम की इकॉनमी से 14 विकेट हासिल किए थे। पंजाब के लिए लगातार तीन सीजन खेलने के बाद वह आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले। हालांकि अपने आखिरी सीजन में वह सिर्फ एक मैच में दो विकेट ले सके।
वहीं, अफगानिस्तान के 18 वर्षीय स्पिनर अल्लाह गजनफर की बात करें तो वह तीनों फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 11 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और क्रमश: 21 विकेट और 30 विकेट लिए। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उन्होंने 19 टी20 मैचों में 13.50 की शानदार औसत और महज 6.12 की इकॉनमी से 30 विकेट झटके हैं।
Published on:
16 Feb 2025 02:36 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
