31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने स्टार खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया, 4 साल बाद इस खतरनाक गेंदबाज की हुई वापसी

Mujeeb Ur Rahman Replaces Allah Ghazanfar: IPL 2025 से पहले चोटिल हुए स्टार स्पिनर अल्लाह गजनफर की जगह मुंबई इंडियंस ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। उनकी जगह स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान को टीम में शामिल किया गया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Feb 16, 2025

Mumbai Indians

Mujeeb Ur Rahman Replaces Allah Ghazanfar: IPL 2025 से पहले चोटिल हुए स्टार स्पिनर अल्लाह गजनफर की जगह मुंबई इंडियंस ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने दो दिन पहले ही पुष्टि की थी कि चोटिल अल्लाह गजनफर कम से कम चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। गजनफर को जिम्बाब्वे के दौरे पर चोट लग गई थी। अब मुंबई इंडियंस ने गजनफर की जगह आईपीएल 2025 के लिए स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान को टीम में शामिल करने का ऐलान किया है। इस तरह मुजीब की चार साल बाद आईपीएल में वापसी हुई है।

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नहीं मिला था खरीदार

दरअसल, मुजीब उर रहमान को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था, लेकिन अब इस स्‍टार खिलाड़ी की लॉटरी लग गई है। खास बात ये है कि अल्लाह गजनफर को आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुजीब उर रहमान की जगह ही महज 20 लाख रुपये के बेस प्राइज पर साइन किया था, लेकिन वीजा संबंधी दिक्कतों के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका था।

चार साल बाद आईपीएल में हो रही वापसी

बता दें कि अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान की चार साल बाद आईपीएल में वापसी हो रही है। उन्होंने अपना आखिरी मैच आईपीएल में 2021 में खेला था। उन्होंने अपना पहला आईपीएल 2018 में पंजाब किंग्स के लिए खेला था। डेब्यू सीजन में उन्होंने 11 मैचों में 7 से भी कम की इकॉनमी से 14 विकेट हासिल किए थे। पंजाब के लिए लगातार तीन सीजन खेलने के बाद वह आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले। हालांकि अपने आखिरी सीजन में वह सिर्फ एक मैच में दो विकेट ले सके।

यह भी पढ़ें : WPL 2025: DC vs MI मैच में थर्ड अंपायर ने दिए बैक-टू-बैक तीन गलत फैसले और हार गई मुंबई इंडियंस

अल्लाह गजनफर का क्रिकेट करियर

वहीं, अफगानिस्तान के 18 वर्षीय स्पिनर अल्‍लाह गजनफर की बात करें तो वह तीनों फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 11 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और क्रमश: 21 विकेट और 30 विकेट लिए। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उन्होंने 19 टी20 मैचों में 13.50 की शानदार औसत और महज 6.12 की इकॉनमी से 30 विकेट झटके हैं।

Story Loader