27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 New Date: देरी से शुरू होगा IPL 2025, राजीव शुक्ला ने नई तारीख का किया ऐलान

IPL का 18वां सीजन 23 मार्च से शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह जानकारी दी।

2 min read
Google source verification

IPL 2025: IPL के 18वें सीजन का आगाज 14 मार्च से होना था, लेकिन अब यह एक सप्ताह की देरी से शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह जानकारी दी। अब आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत 23 मार्च से होगी, हालाकि प्ले ऑफ और फाइनल मुकाबले की तारीख के बारे में नहीं बताया गया है। उम्मीद है कि सभी फ्रेंचाइजी टीमों से विचार-विमर्श के बाद अगले कुछ दिनों में अंतिम कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।

माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 की तारीख में बदलाव के संबंध में फैसला बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में लिया गया, जिसमें बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर अपने नए सचिव और कोषाध्यक्ष की नियुक्ति की।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शुभारंभ 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा। इसके ठीक बाद 14 मार्च से आईपीएल के अगले सत्र का शुरू होने वाला था, लेकिन माना जा रहा है कि तारीख में यह बदलाव चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल खिलाड़ियों को ब्रेक देने के उद्देश्य से लिया गया है। हालाकि आईपीएल के 18वें सीजन के लिए तारीख में बदलाव क्यों किया गया है, आधिकारिक तौर पर इस संबंध में किसी तरह की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें- IND-W vs IRE-W: जेमिमा रोड्रिग्स ने लगाया पहला वनडे शतक, भारत ने बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर

पिछले वर्ष 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सभी दस फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी पसंदीदा टीम चुन ली है। ऐसे में तब से दुनिया की सबसे धनी क्रिकेट लीग के शुभारंभ की तारीखों को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे। IPL 2024 का शुभारंग 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से शुरू हुआ था और फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। पिछले सीजन की IPL चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम मौजूदा सीजन में खिताब बचाने के लिए उतरेगी।

पिछले साल नवंबर में सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिनों तक चली मेगा नीलामी में कुल 182 खिलाड़ी 639.15 करोड़ रुपए में साइन किए गए थे। भारत के विकेट-कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में साइन किया है, जोकि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इसके बाद श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपए) और वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपए) का नंबर आता है। IPL 2025 मेगा ऑक्शन में डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी फ्रेंचाइजी टीमों को आकर्षित करने में विफल रहे थे।

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग