30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025: क्वालीफायर 1 हारने वाली टीमें कितनी बार बनी हैं चैंपियन, जानें पंजाब किंग्स के कितने चांस

IPL 2025 Qualifier 1 में गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 60 गेंद पहले ही 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे।

2 min read
Google source verification
प्रीती जिंटा और श्रेयस अय्यर (फोटो क्रेडिट-IANS)

प्रीती जिंटा और श्रेयस अय्यर (फोटो क्रेडिट-IANS)

IPL 2025 PBKS and RCB Winning Chances: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फाइनल में पहुंच गई। पंजाब किंग्स क्वालीफायर तो हार गई लेकिन उनके खिताब जीतने की संभावनाएं खत्म नहीं हुई हैं। साल 2011 में पहली बार प्लेऑफ्स सिस्टम लागू हुआ था, जिसमें क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर, क्वालीफायर 2 और फाइनल मैच खेला जाता है। क्वालीफायर 1 जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाती है तो हारने वाली टीम को एक और मौका मिलता है। एलिमिनेटर जीतने वाली टीम क्वालीफायर वन हारने वाली टीम से खेलती है और इस मैच में जो भी टीम जीतती है, वो फाइनल खेलती है।

क्या आप जानते हैं कि क्वालीफायर हारने वाली टीमें कितनी बार खिताब जीत चुकी हैं। चलिए आपको प्लेऑफ के इतिहास से रुबरू कराते हैं। साल 2011 में क्वालीफायर 1 चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता और आगे चलकर खिताब भी अपने नाम किया। 2012 में केकेआर ने क्वालीफायर 1 जीता और फाइनल भी अपने नाम किया। 2013 में मुंबई इंडियंस क्वालीफायर 1 हार गई थी लेकिन उन्होंने फाइनल में सीएसके को हराकर खिताब जीत लिया। 2014 में क्वालीफायर 1 सीएसके ने जीता और खिताब भी जीता। 2015 में भी कुछ नहीं बदला और मुंबई ने क्वालीफायर 1 के साथ खिताब जीता। 2016 में क्वालीफायर 1 आरसीबी ने जीता और फाइनल सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नाम किया।

2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने क्वालीफायर 1 जीता और खिताबी मुकाबला मुंबई इंडियंस ने जीता। यह तीसरी बार था जब क्वालीफायर 1 जीतने वाली टीम फाइनल मैच हार गई हो। 2018 में सीएसके ने क्वालीफायर 1 के साथ खिताब अपने नाम किया। 2019 में मुंबई इंडियंस के खिताब और क्वालीफायर 1 जीता। 2020 में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को क्वालीफायर वन और खिताबी मुकाबले में हराया। 2021 में सीएसके ने भी यही कारनामा किया। 2022, 2023 और 2024 में भी कहानी नहीं बदली और क्वालीफायर 1 जीतने वाली टीम ने ही खिताब जीता।

RCB के लिए अच्छी और बुरी खबर

पंजाब किंग्स से पहले अब तक 3 टीमें क्वालीफायर 1 हारने के बाद खिताब जीत चुकी हैं। मुंबई इंडियंस ने 2 बार ये कारनामा किया है तो सनराइजर्स ने बेंगलुरु को हराकर इतिहास रचा था। ऐसे में पंजाब किंग्स क्वालीफायर 1 हराने के बाद खिताब जीतने वाली आईपीएल की चौथी टीम बन सकती है। दूसरी ओर बेंगलुरु क्वालीफायर 1 जीतने के बाद पहले भी फाइनल में पहुंची है लेकिन उसे हार झेलनी पड़ी है। अच्छी खबर ये है कि 14 में से 11 बार क्वालीफायर 1 जीतने वाली टीनों ने खिताब जीता है।

ये भी पढ़ें: RCB के खिलाफ वो 5 गलतियां, जिसकी वजह से PBKS को मिली प्लेऑफ इतिहास की सबसे बड़ी हार

Story Loader