31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LSG vs RCB Highlights: आईपीएल में बेंगलुरु ने रचा इतिहास, लखनऊ को हराकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, क्वालीफायर भी कन्फर्म

Highest Successful IPL Run Chase: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ के दिए गए 228 के लक्ष्य को 19वें ओवर में ही 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया, साथ ही कई रिकॉर्ड्स बना डाले।

2 min read
Google source verification
RCB

लखनऊ सुपरजायंट्स को हराने के बाद जश्न मनाते हुए RCB के बल्लेबाज (फोटो क्रेडिट-IANS)

IPL 2025 LSG vs RCB Highlights: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने लखनऊ सुपरजायंट्स (एसएसजी) को छह विकेट से हरा दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में कप्तान ऋषभ पंत ने लखनऊ की तरफ से नाबाद 118 रनों शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आरसीबी की तरफ से कप्तान जितेश शर्मा ने अंत में 33 गेंदों पर 85 रन ठोक कर मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने छह छक्के और आठ चौके लगाए। आरसीबी ने लखनऊ के 227/3 के जवाब में 230/4 बनाकर मैच जीत लिया। यह आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज है। इसके साथ ही वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने तेज-तर्रार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने 30 रन और विराट कोहली ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि बीच में एलएसजी ने वापसी की और तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशः रजत पाटीदार (14) और लियाम लिविंगस्टोन (0) को जल्दी पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेकिन मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा की नाबाद तेज-तर्रार साझेदारी ने आरसीबी को जीत दिलाई। अग्रवाल ने 23 गेंदों पर 41 और जितेश शर्मा ने 33 गेंदों पर 85 रन जड़े। एलएसजी की तरफ से विलियन ओर्रूक को दो और आकाश महाराज सिंह एवं आवेश खान को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए थे। टीम की तरफ से मिशेल मार्श और मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने बल्लेबाजी पारी की शुरुआत की। टीम को पहला झटका ब्रीट्ज़के (14) के रूप में लगा, जिन्हें तुशारा ने बोल्ड किया। वहीं, मिशेल मार्श ने 181.08 की स्ट्राइक रेट से 37 गेंदों पर 67 रनों की तेज-तर्रार शुरुआत दिलाई। तीसरे नंबर पर कप्तान ऋषभ पंत नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने 61 गेंदों पर नाबाद 118 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और आठ गगनचुंबी छक्के लगाए। वहीं, निकोलस पूरन (13) और अब्दुल समद (1) नॉट आउट रहे। वहीं, आरसीबी की तरफ से नुवान तुषारा, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड को एक-एक विकेट मिली।

RCB ने बनाए कई रिकॉर्ड

इस जीत के साथ न सिर्फ बेंगलुरु ने क्वालीफायर वन के लिए अपनी सीट पक्की कर ली बल्की कई रिकॉर्ड्स भी बना डाले। उसने मंगलवार की रात को आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। इससे पहले पंजाब किंग्स ने 2024 में केकेआर के खिलाफ 262 और सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इसी साल 246 रन का लक्ष्य हासिल किया था। आरसीबी ने अपने घर से बाहर इस सीजन एक भी मैच नहीं गंवाएं हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 2012 में मुंबई और केकेआर 8 में से 7-7 मैच जीत चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: सीजन के आखिरी मुकाबले में पंत ने मचाया कोहराम और जड़ दिया शतक, RCB को हो सकता है नुकसान

Story Loader