
Rishabh Pant (Photo Credit: IANS)
LSG vs RCB: IPL 2025 का 70वां यानी आखिरी लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए और रॉयल चैलेजंर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 228 रन का लक्ष्य दिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से ऋषभ पंत ने शतक ठोका। उन्होंने 54 गेंदों में शतक पूरा किया। यह उनका दूसरा आईपीएल शतक है। हालांकि वह 61 गेंद में 11 चौके और 8 छक्के संग शानदार 118 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा मिचेल मार्श ने 37 गेंद में 4 चौके 5 छक्के संग 67 रन बनाए, जबकि मैथ्यू ब्रीत्जके 14 रन और निकोलस पूरन 13 रन बनाकर आउट हुए। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से अब्दुल समद एक रन बनाकर नाबाद रहे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से नुवान तुषारा, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट चटकाए।
लखनऊ सुपर जायंट्स लीग के आखिरी मुकाबले में रॉयल चैलेैंजर्स बेंगलुरु को 228 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया है। यदि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ता है तो उसकी टॉप-2 में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो जाएंगी। इसके साथ ही क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की जगह पक्की हो जाएगी। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस से होगा।
वहीं यदि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल का आखिरी मुकाबला जीतने में सफल रहती है तो वह टॉप-2 में पहुंच जाएगी। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु का क्वालीफायर-1 में सामना पंजाब किंग्स से होगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत से गुजरात टाइटंस को नुकसान उठाना पड़ेगा और वह एलिमिनेटर में तब मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।
Updated on:
27 May 2025 09:52 pm
Published on:
27 May 2025 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
