
RCB case against Uber, Travis Head, IPL 2025: मशहूर कैब सेवा कंपनी उबर मोटो अपने हालिया विज्ञापन को लेकर विवादों में घिर गई है। इस क्रिएटिव एड में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइज़ी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मज़ाक उड़ाते हुए दिखाया गया है।
RCB ने इस विज्ञापन को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है और उबर मोटो के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है। टीम का आरोप है कि उबर ने उनके नाम और ब्रांड का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है।
क्या है विवादित विज्ञापन में?
उबर मोटो ने 5 अप्रैल को ‘बैडीज़ इन बेंगलुरु’ नाम से एक विज्ञापन जारी किया था। इस वीडियो में ट्रेविस हेड को बेंगलुरु vs हैदराबाद मैच से पहले स्टेडियम में चोरी-छिपे घुसते हुए दिखाया गया है। वह स्टेडियम में लगे साइनबोर्ड पर लिखे "बेंगलुरु vs हैदराबाद" को स्प्रे पेंट से बदलकर "Royally Challenged बेंगलुरु vs हैदराबाद" कर देते हैं। इसके बाद हेड एक सफेद शर्ट पहने हुए, मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर बैठकर वहां से भागते हैं और कहते हैं "हम हैदराबादी हैं।"
RCB ने लगाया ट्रेडमार्क के दुरुपयोग का आरोप
RCB का कहना है कि चूंकि उबर मोटो सनराइजर्स हैदराबाद की आधिकारिक स्पॉन्सर है, इसलिए उन्होंने जानबूझकर RCB के ब्रांड को निशाना बनाया है। टीम के वकील श्वेताश्री मजूमदार ने अदालत में कहा, "भले ही विज्ञापन में RCB का पूरा नाम नहीं लिया गया हो, लेकिन 'Royally Challenged' जैसे शब्दों और मैच को 'बेंगलुरु बनाम हैदराबाद' कहने से उनके ब्रांड की सीधी पहचान बनती है। यह ट्रेडमार्क के दुरुपयोग और ब्रांड छवि को नुकसान पहुंचाने का मामला है।"
उबर ने मुकदमे को 'बेतुका' बताया
उबर के वकील ने RCB के मुकदमे को 'बेतुका' बताते हुए इसका विरोध किया। उनका कहना है कि यह विज्ञापन वाणिज्यिक मुक्त अभिव्यक्ति के दायरे में आता है और इसे रोका नहीं जा सकता। उबर ने इस विज्ञापन को हल्के-फुल्के अंदाज़ में बनाए गए प्रमोशनल कैंपेन के रूप में बताया, जिसका उद्देश्य बेंगलुरु की कुख्यात ट्रैफिक समस्याओं के बीच उबर मोटो को एक तेज़ और किफायती विकल्प के रूप में पेश करना था। उबर के अनुसार, यह विज्ञापन किसी टीम का अपमान करने के उद्देश्य से नहीं बनाया गया था।
सोशल मीडिया पर वायरल
विवाद के बावजूद, यह विज्ञापन यूट्यूब पर 1.3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, और सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसे क्रिएटिव फ्रीडम बता रहे हैं, वहीं RCB के फैंस इसे ब्रांड की बेइज़्ज़ती मान रहे हैं।
Published on:
17 Apr 2025 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
