
Jos Buttler IPL Record: इंडियमन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 14वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। गुजरात की इस जीत में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर ने अहम पारी खेली है। वह रन-चेज में 39 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 73 रन बनाकर नाबाद रहे और पाटीदार एंड कंपनी को उसके होम ग्राउंड पर सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा है। इस पारी के साथ बटलर अब आईपीएल में विपक्षी टीम पर हावी होने वाले बल्लेबाजों की सूची में आरसीबी के पूर्व स्टार क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।
जोस बटलर ने 39 गेंदों का सामना करते हुए पर 73 रन की पारी खेली, जिसमें पांच छक्के और चौके शामिल थे। 187.18 के स्ट्राइक रेट के साथ, जीटी बल्लेबाज ने टीम के लिए रन-चेज़ को बहुत आसान बना दिया। वह आईपीएल में किसी एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ़ 50+ औसत और 150 से ऊपर के स्ट्राइक रेट के साथ 500+ रन बनाने वाले बल्लेबाजों डिविलियर्स और गेल की सूची में शामिल हो गए हैं।
बटलर अब आरसीबी के खिलाफ 50+ के औसत और 50+ के स्ट्राइक रेट से 500+ रन बनाने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ दो खिलाड़ी ही कर सकें हैं। आरसीबी के लिए क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स के विरुद्ध 53.13 के औसत और 174.78 के स्ट्राइक रेट से 797 रन बनाए थे। वहीं, आरसीबी के लिए ही एबी डिविलियर्स ने डीसी के खिलाफ़ 57.5 के औसत और 161.06 के स्ट्राइक रेट से 575 रन बनाए।
मैच के बाद जोस बटलर ने कहा कि मैंने बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाया, गेंदबाज शानदार थे। हालांकि, फील्डिंग बेहतर हो सकती थी। उन्होंने साल्ट का कैच छोड़ने को लेकर कहा कि मैं शर्मिंदा था, साल्टी एक खतरनाक बल्लेबाज है। नई गेंद के साथ शुरुआत में थोड़ी हरकत हुई। इसलिए शुरुआती दौर में खेलने के लिए हमारे सलामी बल्लेबाजों को भी श्रेय दिया जाना चाहिए।
Published on:
03 Apr 2025 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
