9 December 2025,

Tuesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोस बटलर ने IPL में विस्फोटक बल्लेबाजी कर रचा इतिहास, RCB के खिलाफ बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

Jos Buttler IPL Record: आईपीएल 2025 में जोस बटलर की फ्रेंचाइजी बदल गई है, लेकिन आरसीबी के खिलाफ उनकी ताबड़तोड बल्‍लेबाजी जारी है। गुजरात के खिलाफ नाबाद 73 रन की पारी खेलते हुए उन्‍होंने आरसीबी के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही वह डिविलियर्स और गेल के क्‍लब में शामिल हो गए हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 03, 2025

Jos Buttler IPL Record: इंडियमन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 14वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने बुधवार को एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। गुजरात की इस जीत में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर ने अहम पारी खेली है। वह रन-चेज में 39 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्‍कों की मदद से 73 रन बनाकर नाबाद रहे और पाटीदार एंड कंपनी को उसके होम ग्राउंड पर सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा है। इस पारी के साथ बटलर अब आईपीएल में विपक्षी टीम पर हावी होने वाले बल्लेबाजों की सूची में आरसीबी के पूर्व स्‍टार क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के खास क्‍लब में शामिल हो गए हैं।

बटलर का आरसीबी पर दबदबा जारी

जोस बटलर ने 39 गेंदों का सामना करते हुए पर 73 रन की पारी खेली, जिसमें पांच छक्के और चौके शामिल थे। 187.18 के स्ट्राइक रेट के साथ, जीटी बल्लेबाज ने टीम के लिए रन-चेज़ को बहुत आसान बना दिया। वह आईपीएल में किसी एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ़ 50+ औसत और 150 से ऊपर के स्ट्राइक रेट के साथ 500+ रन बनाने वाले बल्लेबाजों डिविलियर्स और गेल की सूची में शामिल हो गए हैं।

आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी भी बने

बटलर अब आरसीबी के खिलाफ 50+ के औसत और 50+ के स्ट्राइक रेट से 500+ रन बनाने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ दो खिलाड़ी ही कर सकें हैं। आरसीबी के लिए क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स के विरुद्ध 53.13 के औसत और 174.78 के स्ट्राइक रेट से 797 रन बनाए थे। वहीं, आरसीबी के लिए ही एबी डिविलियर्स ने डीसी के खिलाफ़ 57.5 के औसत और 161.06 के स्ट्राइक रेट से 575 रन बनाए।

यह भी पढ़ें : मैं भावुक था, यहां 7 साल… आरसीबी को हराने के बाद छलका मोहम्मद सिराज का दर्द

"मैंने बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाया"

मैच के बाद जोस बटलर ने कहा कि मैंने बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाया, गेंदबाज शानदार थे। हालांकि, फील्डिंग बेहतर हो सकती थी। उन्‍होंने साल्‍ट का कैच छोड़ने को लेकर कहा कि मैं शर्मिंदा था, साल्टी एक खतरनाक बल्लेबाज है। नई गेंद के साथ शुरुआत में थोड़ी हरकत हुई। इसलिए शुरुआती दौर में खेलने के लिए हमारे सलामी बल्लेबाजों को भी श्रेय दिया जाना चाहिए।