8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RCB vs SRH: प्लेऑफ से पहले RCB को बड़ा झटका, सनराइजर्स हैदराबाद ने हराकर कर दिया खेल खराब

IPL 2025 RCB vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रन से हराकर काफी नुकासान पहुंचाया।

2 min read
Google source verification
SRH vs RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जश्न मनाते हुए (फोटो क्रेडिट-IANS)

RCB vs SRH Highlights: आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच खेला गया। ईशान किशन की ताबड़तोड़ नाबाद 94 रनों की पारी और फिर कप्तान पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी की बदौलत एसआरएच ने आरसीबी को 42 रनों से हराया। इस हार ने बेंगलुरु को तीसर स्थान पर धकेल दिया है। 42 रनों से हार की वजह से आरसीबी के नेट रनरेट में भी सेंध लग गया। अब उन्हें पहला क्वालीफायर्स खेलने के लिए दूसरे टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा। फिलहाल वो 13 मैचों में 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई है।

पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई RCB

232 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की पूरी टीम बल्लेबाजी पारी में एक गेंद शेष रहते 19.5 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (43) फिलिप्स सॉल्ट (62) ने आरसीबी के लिए तेजी से रन जुटाए। आरसीबी को पहला झटका 80 रन के टीम स्कोर पर कोहली के रूप में लगा। अच्छे लय में दिख रहे कोहली हर्ष दुबे की गेंद पर अभिषेक शर्मा को कैच थमा बैठे। इसके बाद क्रमशः मयंक अग्रवाल (11), रजत पाटीदार (18), जितेश शर्मा (24) दोहरे अंक में रन बनाए, लेकिन पारी को आगे नहीं बढ़ा सके।

वहीं, उसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। पूरी टीम एक गेंद शेष रहते 189 रन बना सकी और ऑल आउट हो गई।एसआरएच की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने सर्वाधिक तीन और ईशान मलिंगा को दो सफलता मिली। वहीं, जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, और नीतीश कुमार रेड्डी ने एक-एक विकेट चटकाए।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसआरएच ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन ने 48 गेंदों पर 94 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (34), हेड (17), क्लासेन (24), अनिकेत वर्मा (26) ने टीम स्कोर में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। आरसीबी की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी नगीदी, सुयश शर्मा और कुणाल पांड्या को एक-एक सफलता मिली।

ये भी पढ़ें: