
बीसीसीआई जल्द जारी करेगा IPL 2025 के बचे हुए मुकाबलों का शेड्यूल।
IPL 2025 Remaining Matches Schedule: भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव अब समाप्त हो चुका है। सीज़फायर की घोषणा के बाद स्थिति सामान्य हो गई है। इसी तनाव के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही इस सीज़न के बचे हुए 16 मैचों का नया कार्यक्रम जारी कर सकता है। ये मुकाबले 16 या 17 मई से शुरू हो सकते हैं।
रविवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई के बीच एक अहम बैठक हुई। बैठक के बाद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि अभी तक आईपीएल को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा, "बीसीसीआई के अधिकारी समाधान निकालने की दिशा में कार्यरत हैं। बीसीसीआई सचिव, आईपीएल अध्यक्ष, फ्रेंचाइज़ी और अन्य संबंधित पक्षों से बातचीत जारी है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही कोई ठोस निर्णय सामने आएगा। टूर्नामेंट को जल्द से जल्द दोबारा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।"
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बचे हुए मुकाबले दिल्ली और धर्मशाला में आयोजित नहीं किए जाएंगे। लीग की दोबारा शुरुआत लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच उस मैच से होगी, जो 9 मई को लखनऊ में खेला जाना था। संभावना है कि शेष मुकाबले चार स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।
रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर के आयोजन स्थलों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा; ये मुकाबले हैदराबाद में ही होंगे। हालांकि, कोलकाता में फाइनल मुकाबला होने की संभावना अब कम हो गई है। एक जून को संभावित फाइनल मैच के दिन शहर में बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसी स्थिति में यह खिताबी मुकाबला अहमदाबाद में स्थानांतरित किया जा सकता है। अभी तक प्लेऑफ़ चरण के स्थलों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए विकल्प तैयार किए जा रहे हैं।
Updated on:
12 May 2025 10:00 am
Published on:
12 May 2025 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
