
IPL 2025 Retention: खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में उतर सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ सुपरजायंट्स फ्रेंचाइजी अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं करना चाहती है। राहुल 2022 से लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के कप्तान हैं। दरअसल, आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों को 31 अक्टूबर तक रिटेन करने वाले प्लेयर्स की सूची बीसीसीआई को सौंपनी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल को रिटेन नहीं करने का फैसला टीम के मेंटोर जहीर खान और मुख्य कोच जस्टिन लेंगर ने लिया है। इन दोनों का मानना है कि राहुल अब टीम की रणनीति में फिट नहीं बैठ रहे, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में वो आक्रामकता नहीं है, जिसकी जरूरत टी20 फॉर्मेट में होती है।
रिपोर्ट के तहत, मेंटोर जहीर खान और मुख्य कोच जस्टिन लेंगर का मानना है कि जिस मैच में भी राहुल ने लंबे समय तक बल्लेबाजी की है और वो मैच टीम हारी है। इम्पैक्ट नियम के कारण अब आईपीएल में टीमें विशाल स्कोर बना रही हैं। ऐसे में राहुल जिस स्ट्राइक रेट से खेलते हैं, उससे टीम को नुकसान होता है। हालांकि राहुल का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 136.13 का है लेकिन इसके बावजूद वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहते हैं।
लखनऊ सुपरजायंट्स फ्रेंचाइजी ने स्पिनर रवि बिश्नोई, वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन, बल्लेबाज आयुष बदोनी और युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव व मोहसिन खान को रिटेन करने का फैसला किया है।
लखनऊ फ्रेंचाइजी के सूत्रों का कहना है कि तेज गेंदबाज मयंक यादव उनकी खोज है और इस तेज गेंदबाज को टीम किसी भी हाल में गंवाना नहीं चाहती। मयंक अब अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन चुके हैं। ऐसे में इस बार फ्रेंचाइजी उन पर करीब 11 करोड़ रुपए का दांव लगा सकती है।
लखनऊ सुपरजायंट्स टीम ने 2022 में केएल राहुल की कप्तानी में आईपीएल में डेब्यू किया था। टीम 2022 और 2023 में लगातार दो बार प्लेऑफ में पहुंची। वहीं, 2024 में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और वह पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर रही। टीम को अभी भी अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश है।
Updated on:
24 Oct 2024 01:51 pm
Published on:
24 Oct 2024 11:34 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
