
IPL 2025 Retention: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने अपने वेतन में कटौती स्वीकार करने का फैसला किया है। 31 अक्टूबर की समय सीमा से पहले इस आईपीएल फ्रेंचाइजी की ओर रिटेन किए जाने वाले वह दूसरे खिलाड़ी होंगे। इससे शुभमन गिल को सीधे-सीधे चार करोड़ रुपए का नुकसान होगा। बता दें कि गिल ने 2024 में पहली बार टाइटंस की अगुआई की थी। अब वह और टीम प्रबंधन दोनों टीम के अहम खिलाड़ियों को बकररार रखने के लिए उत्सुक हैं।
गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी के लिए रिटेन होने वाले पहले खिलाड़ी स्टार स्पिनर राशिद खान होंगे, इसके बाद शुभमन गिल, साई सुदर्शन और दो अनकैप्ड (जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) खिलाड़ियों राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को टीम रिटेन कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल ने वेतन में कटौती स्वीकार करने का फैसला किया है, जिससे कि टीम के अहम खिलाड़ी बरकरार रह सकें और मजबूत टीम बने। टीम पहले खिलाड़ी को रिटेन करने पर 18 करोड़ रुपए देती है और अपने दूसरे खिलाड़ी को रिटेन करने पर 14 करोड़ रुपए देती है। गिल ने टीम की भलाई के लिए अपने वेतन में कटौती स्वीकार कर ली है।
Published on:
31 Oct 2024 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
