
Shubman Gill Statement Defeat Against RR: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल और बटलर के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक के दम पर 15.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इतना बड़ा स्कोर करने के बाद भी मिली हार के बाद जीटी के कप्तान बेहद निराश नजर आए। इसके लिए उन्होंने अपने फिल्डर को दोषी ठहराया।
मैच हारने के बाद शुभमन गिल ने कहा कि उन्होंने पावरप्ले में ही हमसे गेम छीन लिया और इसका श्रेय उन्हें जाता है। कुछ चीजें ऐसी थीं, जो हम बेहतर कर सकते थे, लेकिन बाहर बैठकर ऐसी बातें करना बहुत आसान है। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर जोस बटलर के यशस्वी जायसवाल का कैच छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ मौके हमें जल्दी मिले, लेकिन हम उनका फायदा नहीं उठा पाए, लेकिन अब मुझे लगता है कि कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिन पर हमें एक टीम के रूप में काम करने की जरूरत है।
उन्होंने दूसरी पारी में खुद के बाहर बैठने को लेकर कहा कि मेरी पीठ में थोड़ी ऐंठन महसूस हुई। हमें इस मैच के बाद एक और मैच खेलना है। इसलिए फिजियो कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे। पिछले मैच में जो हुआ जीत या हार हम एक मैच को वैसे ही लेते हैं। अगला मैच अहमदाबाद में है, हमने वहां अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए उम्मीद है कि हम इसे जारी रख पाएंगे।
शुभमन गिल ने इस मौके पर राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक शतकीय पारी को लेकर कहा कि ये उनका दिन था। उनकी बल्लेबाजी बहुत शानदार थी और उन्होंने अपने दिन का पूरा फायदा उठाया।
Published on:
29 Apr 2025 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
