28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RR vs MI: मुंबई के खिलाफ टीम बदलने पर मजबूर हुई राजस्थान रॉयल्स, देखें किन खिलाड़ियों को किया गया बाहर

IPL 2025, MI vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मुकाबले में 210 रन के लक्ष्य को सिर्फ 15.5 ओवर में हासिल कर लिया था लेकिन अगले ही मुकाबले में उन्हें टीम बदलने पर मजबूर होना पड़ा।

2 min read
Google source verification
RR vs MI

Rajasthan Royals vs Mumbai Indians Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 50वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान ने टीम में दो बदलाव की घोषणा की। रॉयल्स ने अपना पिछला मुकाबला भी सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला था, जहां उन्होंने गुजरात टाइटंस को आसानी से हराया था।

टॉस जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। बाद में हमें कुछ ओस देखने को मिल सकती है। आमतौर पर रात में विकेट थोड़ी देर से जमता है। इसका फायदा उठाना चाहते हैं। हमने जीत या हार की परवाह किए बिना इसे बहुत सरल बना रखा है। राहुल सर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम इसे सरल रखते हैं चाहे हम अंक तालिका में ऊपर जाएं या नीचे। तीन गेम पहले, संदेश यह था कि हम एक बार में एक गेम पर ध्यान दें। अगर हम अपनी क्षमता के अनुसार खेलते हैं, तो हम जानते हैं कि हम कितने अच्छे हो सकते हैं। बस हम सभी को अपना खेल खेलने की आजादी देना चाहते हैं। टीम में कुछ बदलाव हैं, हसरंगा को थोड़ी चोट लगी है, कुमार कार्तिकेय उनकी जगह आए हैं। संदीप शर्मा की उंगली टूट गई है इसलिए उनकी जगह आकाश मधवाल आज खेल रहे हैं।"

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल और फजलहक फारूकी।
इम्पैक्ट सब्सटीट्यूशन: शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक और क्वेना मफाका।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट सब्सटीट्यूशन: राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले और कर्ण शर्मा।

ये भी पढ़ें: पंजाब और चेन्नई के मैच के बाद जानें किस टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने अंकों की दरकार