नई दिल्लीPublished: Mar 31, 2023 06:29:44 pm
Siddharth Rai
IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग में पांच साल बाद एक बार फिर से ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। आखिरी बार साल 2018 में ओपनिंग सेरेमनी हुई थी। साल 2019 में पुलवामा हमले के बाद ओपनिंग सेरेमनी को शहीदों की याद में रद्द कर दिया गया। इसके अलावा 2020 के बाद कोरोना महामारी के कारण ओपनिंग सेरेमनी नहीं की गई।
Indian Premier league 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन का आगाज आज होने जा रहा है। इस लीग का पहला मुक़ाबला डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस (GG) और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स परफॉर्म कर रहे हैं। अरिजीत सिंह के गानों पर फैंस झूम रहे हैं। उनके साथ कई दूसरे आर्टिस्ट स्टेज पर मौजूद हैं। अरिजीत सिंह बहुत ही एनर्जी के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं और फैंस उनके गानों पर झूम रहे हैं।