7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएल-13 : अग्रवाल के पास ऑरेंज कैप, शमी के पास पर्पल कैप

मयंक अग्रवाल ( Mayank Agarwal) ने अपनी टीम के कप्तान लोकेश राहुल ( KL Rahul ) से ऑरेंज कैप ( Orange Cap ) हथिया ली है। वहीं पर्पल कैप ( Purple Cap ) मोहम्मद शमी ( Mohammad Shami) के पास है....

less than 1 minute read
Google source verification
orange_cup.jpg

नई दिल्ली। मयंक अग्रवाल ( Mayank Agarwal) ने अपनी टीम के कप्तान लोकेश राहुल ( KL Rahul ) से ऑरेंज कैप ( Orange Cap ) हथिया ली है। वहीं पर्पल कैप ( Purple Cap ) मोहम्मद शमी ( Mohammad Shami) के पास है। मयंक और शमी की टीम किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab)को हालांकि गुरुवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों 48 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें:—चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा कांटे का मुकाबला

इस मैच में मयंक ने 25 रनों की पारी खेली और इसी के साथ मयंक के चार मैचों 246 रन हो गए हैं। वह अब सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में पहले स्थान पर है। राहुल मुंबई के खिलाफ 17 रन ही बना पाए। उनके कुल 239 रन हैं।

यह भी पढ़ें:—csk vs srh dream11 team prediction : एक हफ्ते बाद मैदान पर उतरेगी सीएसके, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI

वहीं गेंदबाजी में शमी ने चार मैचों में आठ विकेट लिए हैं। उनके पीछे दिल्ली कैपिटल्स के कैगिसो रबाडा हैं जिनके तीन मैचों में सात विकेट हैं। तीसरे नंबर पर चार मैचों में छह विकेट लेने वाले राहुल चाहर हैं। आईपीएल में औरेंज कैप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दी जाती है।