22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मैंने बनाया IPL और मेरा नाम ही कर दिया बैन’, मीडिया राइट्स ऑक्शन पर छलका ललित मोदी का दर्द

IPL media rights: साल 2023 से 2027 तक आईपीएल के टीवी और डिजिटल राइट्स बिक चुके हैं। इससे बीसीसीआई ने 48 हज़ार करोड़ की कमाई की है। ऐसे में इसको लेकर IPL के पहले कमिश्नर ललित मोदी ने एक ट्वीट किया है।

2 min read
Google source verification
lalit_modi.png

IPL के पहले कमिश्नर ललित मोदी

IPL Media Rights Lalit Modi: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व वाइस-प्रेसिडेंट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले कमिश्नर ललित मोदी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल जब-जब आईपीएल की बात होती है ललित मोदी का नाम जरूर सामने आता है। आज आईपीएल जिस मुकाम पर पहुंच चुका है उसमें ललित मोदी का बहुत बड़ा हाथ है। हालही में हुए आईपीएल मीडिया राइट्स ऑक्शन में बीसीसीआई को बड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने इससे 48 हज़ार करोड़ की कमाई की है। इसको लेकर ललित मोदी ने एक ट्वीट किया है।

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ललित मोदी को वापस लाने की मांग करते हुए लिखा , 'बीसीसीआई को ललित मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहिए क्योंकि उनके बिना ये सब संभव ही नहीं होता। उनके बिना आईपीएल अधूरा है।' इसपर मोदी ने रीट्वीट करते हुए लिखा, 'उन्होंने ने मेरा नाम भी बैन कर दिया है, कमेंट्री के दौरान भी मेरा नाम नहीं लिया जा सकता है। उनके अंदर यही डर है, क्योंकि उन्होंने इसे बनाने के लिए कुछ नहीं किया। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है, ये छोटी मानसिकता वाले हैं। लेकिन ये तथ्य नहीं बदला जा सकता है कि आईपीएल मैंने बनाया है। मेरे लिए यही काफी है।'

ये भी पढ़ें - 44,075 करोड़ में बिके IPL मीडिया राइट्स, इस चैनल और एप पर दिखेंगे लाइव मैच

सार्थक नाम के एक अन्य यूजर ने ललित मोदी को धन्यवाद देते हुए लिखा, 'ललित मोदी को वापस लाओ। इस ब्रांड को उसके मनुफक्चरर की जरूरत है।' इसपर मोदी ने लिखा, 'यहां बहुत ज्यादा राजनीति है जो कि मेरे लिए नहीं है। मैंने इसे बनाया और आप सभी फैंस को और अपने देश को समर्पित कर दिया। IPL हमेशा मेरे बच्चे की तरह रहेगा।'

मीडिया राइट्स पर पंजाब किंग्स (PBKS) की सहमालकिन प्रीति जिंटा ने भी एक ट्वीट किया। जिसके मोदी ने रीट्वीट करते हुए उन्हें एक संदेश दिया है। प्रीति ने लिखा, 'बीसीसीआई द्वारा आईपीएल मीडिया राइट्स को लेकर घोषणा सुनने का इंतजार है। आईपीएल का रुतबा बढ़ा है और यह अविश्वसनीय स्पोर्ट्स प्रॉपर्टी बन गई है। यह लीग दुनियाभर में हजारों लोगों को रोजगार देने का माध्यम बन चुकी है। साथ ही इससे अरबों लोग एंटरटेन भी हो रहे हैं। यह लीग दुनिया की बाकी लीगों को बौना साबित कर रही है। यह पूरी तरह से मेड इन इंडिया है।'

इसपर ललित मोदी ने लिखा, 'एक गहरी सांस लें और मुस्कुराएं।' इसके साथ ही ललित ने किस का इमोजी भी पोस्ट किया है। आईपीएल को शुरू करने का श्रेय ललित मोदी को ही जाता है। वह 2005 से लेकर 2010 तक बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट रहे थे। वह आईपीएल के पहले कमिश्नर भी रह चुके हैं। साल 2010 में उन पर धांधली का आरोप लगा था। इसके बाद बीसीसीआई ने ललित मोदी को बैन कर दिया था।