
आईपीएल फ्रेंचाइजी चाहें 2 नई टीमें, बीसीसीआई जल्दबाजी के खिलाफ
आईपीएल में टीमों की संख्या बढ़ाने पर जोर
आईपीएल फ्रेंचाइजी ( IPL Franchise ) के मालिक चाहते हैं कि टीमों की संख्या आठ से बढ़ाकर 10 कर दी जाए। उधर, बीसीसीआई के अधिकारी जल्दबाजी में ऐसा कोई कदम उठाने से बचना चाहते हैं। वह नहीं चाहते कि 2010-11 जैसे विवाद उभरकर सामने आएं। दरअसल तब अफवाह उड़ी थी कि अडानी ग्रुप इस बात में काफी दिलचस्पी दिखा रहा है कि आईपीएल में अहमदाबाद की टीम भी खेले।
ज्यादा टीमों का अर्थ – ज्यादा मैच और लंबा सीजन
ज्यादा टीमों का मतलब ज्यादा मैच और ज्यादा लंबा आईपीएल सीजन। इसके लिए बीसीसीआई को जरूरत इंतजाम भी करने होंगे। यह वजह है कि बीसीसीआई जल्दबाजी में टीमों की संख्या बढ़ाने के बजाय लंबे आईपीएल सीजन के लिए देशी-विदेशी खिलाड़ियों, क्रिकेट स्टेडियमों और अन्य आवश्यक बातों का हिसाब-किताब लगाना चाहती है।
आईपीएल में पहले भी खेल चुकी हैं 10 टीमें
अगर आईपीएल में 10 टीमों को खेलने की अनुमति बीसीसीआई की तरफ से दी जाती है, तो यह पहली बार नहीं होगा कि किसी सीजन में 10 टीमें खेलती नजर आएं। पहले भी आईपीएल में 10 टीमें खेल चुकी हैं, जब कोच्चि और पुणे की फ्रेंचाइजी टीमें इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में खेलती नजर आई थीं। कोच्चि का बीसीसीआई के साथ अनुबंध को लेकर विवाद हो गया और उसे आईपीएल से अलग होना पड़ा, जबकि पुणे वॉरियर्स ने खुद ही आईपीएल छोड़ दिया। इसके बाद से आईपीएल में आठ टीमें रह गईं।
Published on:
15 Jul 2019 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
