24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL खत्म, अब जल्द शुरू होने वाली है भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज, पढ़ें सभी डीटेल्स

IND vs SA: इस सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेला जाएगा। ऐसे में इसको देखते हुए यह सीरीज बहुत अहम मानी जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
ind_vs_sa.png

भारत दक्षिण अफ्रीका से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा।

IND vs SA T20 Series: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन समाप्त हो चुका है। अब एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट शुरू होने जा रहा है। एक हफ्ते के ब्रेक के बाद भारत दक्षिण अफ्रीका से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा। इसका पहले मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेला जाएगा। ऐसे में इसको देखते हुए यह सीरीज बहुत अहम मानी जा रही है।

9 जून से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका 2 जून को दिल्ली पहुंच जाएगी। वहीं भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी 5 जून तक दिल्ली आ जाएंगे। भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है जबकि उप कप्तानी की जिम्मेदारी विकेटकीपर ऋषभ पंत संभालेंगे।

सीरीज का दूसरा मैच 12 जून को कटक के बाराबती स्टेडियम में, तीसरा मैच 14 जून को डा. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम विशाखापत्तनम में, चौथा मुकाबला 17 जून को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट और पांचवा मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

टी-20 सीरीज का शेड्यूल -
-9 जून- पहला टी-20
-12 जून- दूसरा टी-20
-14 जून- तीसरा टी-20
-17 जून- चौथा टी-20
-19 जून- पांचवां टी-20

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
भारत : केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

दक्षिण अफ्रीका: टेंबा बावूमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीज हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंबी एंगिडी, एनरिच नोर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टियन स्टब्स, रासी वान डेर डुसन, मार्को यानसेन।