
Yuzvendra Chahal, Dhanshree Verma and Hardik Pandya
युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (dhanshree verma) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन अपनी फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करते रहते हैं। धनश्री वर्मा दैनिक जीवन, पर्सनल लाइफ और चहल के मैच की फोटोज भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। इसी बीच चहल ने आयरलैंड में अपनी पत्नी धनश्री वर्मा और साथी खिलाड़ियों के साथ कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। बता दें कि यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती हुई दिखी और कई फैंस इन फोटोस को तेजी से शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं
बता दें कि इस समय भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया को दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला 26 जून को डबलिन में खेला गया था और आज रात 9 बजे दो मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। दो मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। इसी बीच 27 जून को मिली क्रिकेट से छुट्टी के बीच भारतीय टीम के कई प्लेयर आयरलैंड की सैर पर निकलते हुए दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें - Yuzvendra Chahal को टेस्ट टीम में देखना चाहता है यह पूर्व दिग्गज, कहा दुनिया का बेस्ट स्पिन गेंदबाज
इसी बीच युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ फोटो खिंचवाते हुए दिखाई दिए। इन फोटोज में चहल के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि आयरलैंड दौरे के लिए पहली बार भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई थी। जबकि पहले मैच में दीपक हुड्डा ने नाबाद 47 रनों की पारी खेल, अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें - Edgbaston Test: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में Rohit Sharma की अनुपस्थिति में किसे बनना चाहिए कप्तान, पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा ऐलान
देखें शानदार फोटोज
Updated on:
28 Jun 2022 06:03 pm
Published on:
28 Jun 2022 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
